बेंगलुरु। कर्नाटक की राजनीति में एक सेक्स स्कैंडल सीडी ने बवाल मचा दिया है और इस मामले में कथित तौर पर राज्य के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने सीडी जारी करते हुए आरोप लगाया कि मंत्री ने नौकरी दिलाने के नाम पर महिला के साथ यौन शोषण किया. दिनेश कल्लहल्ली ने इस बारे में बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है और पीड़िता के लिए सुरक्षा की मांग की. शिकायतकर्ता दिनेश कल्लहल्ली ने कहा, मैंने कर्नाटक के मंत्री रमेश जारकीहोली से जुड़े एक सेक्स स्कैंडल की जांच की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, कानून के अनुसार जांच की जा रही है. सच सामने आने के बाद हमारी पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला करेगी. वहीं उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने कहा, हमने ऐसे वीडियो के पीछे छल-कपट, प्रतिशोध, हनीट्रैप, ब्लैकमेल जैसे मामले देखे हैं. जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी. उसके बाद कार्रवाई होगी. मामले में विवाद बढऩे के बाद मंत्री रमेश जारकीहोली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को सौंप दिया. इसके बाद रमेश जारकीहोली ने कहा, आरोप सच्चाई से बहुत दूर हैं. मेरा मानना है कि मैं निर्दोष हूं, लेकिन मैं नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं. सेक्स सीडी में नाम आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री रमेश जारकीहोली के खिलाफ बेंगलुरु में धरना प्रदर्शन किया और इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को तत्काल प्रभाव से रमेश जारकीहोली का इस्तीफा लेना चाहिए और इस मामले में एफआईआर दर्ज करानी चाहिए.
सेक्स स्कैंडल सीडी से मचा राजनीति में बवाल, मंत्री जी ने दिया इस्तीफा…
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

