पाटन। एनएसयूआई पाटन विधानसभा अध्यक्ष आयुष टिकरिहा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट अमीर, गरीब, किसान सामान्य वर्ग व सामाजिक वर्गो के सभी लोगों के लिए कल्याणकारी व सुखदाई साबित होती जा रही है और आगे भी होते रहेगी। कांग्रेस की सरकार बनते ही भूपेश बघेल ने अपनी सोच स्पष्ट कर दी थी व उन्होंने ग्रामीण अंचल के लोगों तथा गरीब व किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते रहे है। हाल ही में उनके द्वारा बजट पेश किया गया जिसमें उन्होंने जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में रुलर इंड्रस्टी पार्क की स्थापना की जाएगी, बस्तर टाइगर के नाम से विशेष टीम का गठन, छत्तीसगढ़ी शिल्प कला, वनोपज उत्तपाद के उद्योग एक ही जगह स्थापित किए जाएंगे, शहीद महेंद्र कर्मा संग्रहण सामाजिक सुरक्षा योजना प्रारंभ की जाएगी, मुख्यमंत्री धरसा विकास योजना, 119 नए अंग्रजी मीडियम स्कूल, महिला होमगार्ड के लिए 22 सौ लोगों की भर्ती, स्वच्छता दीदियों का वेतनमान 1000 बढ़ाया गया, किसानों के लिए बजट में 200 करोड़ का इजाफा किया गया जिसमें कृषि पंपों के लिए निशुल्क: बिजली, उद्यानिकी फसलों के लिए 495 करोड़ का प्रावधान किया गया, धान खरीदी में सहायता व मछुवारों के लिए विशेष प्रावधान लाया जाएगा, कृषि सम्बन्धी अधोसंरचना, स्कूलों को सर्व सुविधा युक्त बनाने की प्रयास, कई जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना किया जाएगा, जरूरत मंद लोगो को शून्य प्रतिशत ब्याज में कर्ज दिया जाएगा परम्परागत वर्गों के लिए विशेष बोर्ड की स्थापना किया जाएगा, इसके साथ ही गौठनो को ससक्त बनाया जाएगा, छत्तीसगढ़ के त्योहारों को विशेष मान देते हुए अवकाश तिथि पर छुट्टी दी जाएगी इसके साथ साथ अनेक प्रकार के पुल पुलिया सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन, स्वसहायता समूहों में काम कर रहे दीदियों के लिए सहायता योजना, स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन और विभिन्न योजनाओं को इस बजट में शामिल कर छत्तीसगढ़ की विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सराहनीय कदम उठाया गया है। प्रदेश में 15 साल से रही रमन सिंह की सरकार में छत्तीसगढ़वासियों के लिए ऐसा कोई काम नहीं किया जिसमें हर एक छत्तीसगढ़वासी का दिल बाग बाग हो, आज छत्तीसगढ़ की संस्कृति के हर एक पर्व को प्रदेश के मुखिया मनाने के साथ-साथ उसका सफल आयोजन भी करते है जिससे हर छत्तीसगढ़वासी आज भूपेश बघेल की सराहना कर रहा है। बीजेपी के श्रीराम के नाम के राजनीति चमकाने वाले नेता आज चुप है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में भी अब श्री राम गमन पथ के नाम से भगवान श्री राम के पद चिन्हों को सहेज कर चिन्हांकित कर उसे एक स्थाई पहचान देने जा रहा है, छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार का यह 2021-22 का बजट छत्तीसगढ़ के विकास की नई इबारत लिखेगा।
भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट छत्तीसगढ़ के विकास की नई इबारत लिखेगा-आयुष टिकरिहा
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

