रायपुर। छत्त्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं राजप्रधान पदों के लिए निर्वाचन आने वाले 4 अप्रैल को होना है। इसके लिए उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। प्रत्याशियों की घोषणा के बाद बाद अब सघन जनसंपर्क का दौर शुरु हो चुका है। इसी दौर में केन्द्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी सालिक वर्मा भी काफी जोरशोर से चुनाव प्रचार कर रहे है। उनका मानना है कि वे सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, नैतिक, उन्नति की अवधारणा को पूरा करने के लिए सभी क्षेत्रों के अनुभवी है, इसका लाभ उनको मिलेगा। आपको बता दें कि सालिक वर्मा का गृहग्राम भिंभौरी (बेरला) है तथा रायपुर में डंगनिया में निवास करते हैं। सालिक वर्मा प्रशासनिक अधिकारी के रुप में छत्त्तीसगढ़ शासन की सेवा कर चुके है।
वे अपने सेवा काल के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के अनेक पदों पर पदस्थ रहे, वे पूर्व महाप्रबंधक बीज निगम, पूर्व कुलसचिव इंदिरा गांधी कृषि विवि रायपुर, सेवानिवृत्त संचालक (प्रशि.) कृषि विभाग, कृषि प्रभारी छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज। 37 वर्षों से सीधा एसडीओ कृषि से लेकर संचालक कृषि तक का कृषि, किसान कल्याण ग्रामीण सामाजिक सामाजिक विकास के कार्ययोजना तैयार कर स्वीकृति एवं कार्यान्वयन के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के बीच समन्वयक विशेषज्ञ। सन् 2000 से अब तक 4 बार केन्द्रीय कृषि प्रभारी। अगर हम सालिक वर्मा की पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो आप यह जान कर अत्यंत गौरव का अनुभव करेंगे कि सालिक वर्मा राज्य सरकार द्वारा लोककला के क्षेत्र में दाउ मदराजी सम्मान सम्मानित स्व. कोदुराम वर्मा धनुर्धर भिंभौरी के सुपुत्र है जो कि आजीवन नशामुक्ति अभियान एवं समाज सेवा में संलग्र रहे। सालिक वर्मा सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, नैतिक, उन्नति की अवधारणा को पूरा करने के लिए अपने परिवार, रिश्तेदार, इष्ट मित्रों से प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील कर रहे है।
