रायपुर। मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के चुनाव की तिथि तय की गई है। 27 मार्च को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद शाम 5:30 बजे से मतगणना शुरू होगी। 27 मार्च को 7 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और दो सदस्यों के लिए चुनाव होगा।
मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा होगी। मंत्रालय के संयुक्त सचिव, उप सचिव, अवर सचिव, अनुभाग अधिकारी, सहायक ग्रेड-1, 2, 3, चतुर्थ वर्ग व स्टॉफ ऑफिसर, निज सचिव, निज सहायक, स्टेनोग्राफर, स्टेनो टायपिस्ट मिलाकर 949 मतदाता वोट डालेंगे।

