रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष का पिछला चुनाव ग्राम असौदा में धनबल से जन जुटाओ के आधार पर हुआ था। इसमें करीब 50 हजार सामाजिक मतदाता गण इकट्ठा हुए थे स्थिति यह हुई थी कि मतदान प्रक्रिया क्षेत्र में पांव रखने की जगह नहीं थी, ट्रैफिक जाम हो गया था फलस्वरूप मतदान का कार्य सही रूप से संपन्न नहीं हो पाया। इसी परेशानी को देखते हुए समाज के महाधिवेशन वार्षिक आम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्रीय अध्यक्ष एवं राजप्रधान का चुनाव अब गांव एवं वार्ड स्तर पर ही करवाया जाए जिससे अनावश्यक समय श्रम एवं धन के खर्चे से बचा जा सके। फलस्वरूप अब 4 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 6 राज प्रधान एवं केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव गांव गांव एवं शहर के वार्डो में संपन्न होने जा रहा है। इसके पहले के चुनाव की प्रक्रिया में मतदाताओं को वाहन व्यवस्था कर मतदान स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाती थी, करीब 600 गांव के मतदाता एक साथ पहुंचते थे जो कि एक बहुत ही कठिन एवं कष्ट पद कार्य रहता था। क्योंकि करीब 600 गांव के 650 मतदान केंद्रों में मतदान का कार्य संपन्न किया जाना है जिसमें समाज के ही पढ़े-लिखे लोग मतदान की प्रक्रिया जैसा कि ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायत का चुनाव होता है के अनुरूप संपन्न करवाएंगे। इस प्रकार बहुत ही कम खर्चे में एवं सहूलियत के साथ आमजन अपने मताधिकार का प्रयोग सुलभता के साथ कर सकेंगे क्योंकि प्रत्येक मतदाता को अपने पसंद की उम्मीदवारों को चुनने का अधिकार गांव में ही मिल रहा है। अत: इस बार धनबल से जनबल जुटाने का फार्मूला सही नहीं हो पाएगा। इस बार का चुनाव प्रत्याशियों के व्यक्तित्व आचार व्यवहार शिक्षा संस्कार उनके द्वारा पूर्व में अर्जित सामाजिक आर्थिक नैतिक सांस्कृतिक अनुभव एवं आगामी कार्य योजना तथा उनके द्वारा प्रस्तुत की गई संकल्पों के आधार पर संपन्न होगा। वैसे तो केंद्रीय अध्यक्ष पद के लिए सात प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन समाज के उद्देश्य सामाजिक आर्थिक संस्कृति राजनीतिक विकास की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए गिने-चुने प्रत्याशी योग्य नजर आ रहे हैं जिसमें से एक नाम सालिक राम वर्मा जिनका कृषि विभाग बीज निगम एवं कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न उच्च पदों में कार्य करने का वृहद अनुभव है तथा उनका एक संकल्प शासन की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने का है। सालिक वर्मा को ग्रामीण शहरी शिक्षित एवं नौजवानों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है जिससे 7 प्रत्याशियों के बीच अग्रिम पंक्ति की ओर अग्रसर होते हुए नजर आ रहे हैं।
What's Hot
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज : केन्द्रीय अध्यक्ष प्रत्याशियों की पंक्ति में अग्रसर होते दिख रहे सालिक वर्मा
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
