तिल्दा-नेवरा। निर्मल ग्राम पंचायत-टोहड़ा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर लोकप्रिय युवा सरपंच खूूबदास वैष्णव के कुशल नेतृत्व और सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी संदीप वर्मा के मुख्यातिथ्य में कवि सम्मेलन का आयोजन कर महिलाओं के दुनिया मे बढ़ते प्रभाव पर चर्चा की गई। युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने महिलाओं को देवी स्वरूपा शक्ति स्वरूपा बताकर नमन कर कहा कि हिंदुस्तान की संस्कृति में साल में एकदिन महिला दिवस को कोई स्थान नही है, हमारी संस्कृति दुनिया भर को सिखाती है कि महिलाओं का सम्मान कइसे करना चाहिए हम माँ को भगवान से भी बड़ा दर्जा देते है, नारी को नारायणी का स्वरूप मानकर उसकी पूजा करते है, हर क्षण,हर पल को माँ को समर्पित करते है, माँ ही दुनिया की जननी है, माँ प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी दौलत व उसका कोई विकल्प भी नही है माँ के आशीर्वाद हो तो दुनिया को जीता जा सकता है, ऐसे महान संस्कृति के हम सभी लोग अभिन्न अंग है हमें इस बात का गर्व होना चाहिए व सभी लोगो से उन्होंने अपील कर कहा कि हम सभी अपनी पत्नी को छोड़कर सभी लड़कियों महिलाओं में अगर माँ बहन का रूप देखेंगे उनका आदर सम्मान करेंगे तभी भारत माता जल्द ही पुन: विश्वगुरु के स्थान पर सुशोभित होकर दुनिया भर को मार्गदर्शन करेगी आज पूरी दुनिया हिंदुस्तान की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। सरपंच खूबदास वैष्णव ने सभी कवियों का स्वागत कर आयोजन में शामिल हुये मातृशक्तियों को प्रणाम कर कहा कि महिलाओं को अपनी ताकत को समझ कर समाज परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए क्योंकि नारी ही दुर्गा काली भवानी है सभी प्रकार से नारी समर्थ है कार्यक्रम को सफल बनाने वाली सभी माताओ बहनों और उपस्थित लोगों को धन्यवाद देकर अपनी बात उन्होंने समाप्त किया। कवि सम्मेलन में कवि काशीपुरी कुंदन,बंशीधर मिश्रा, देवेंद्र परिहार, ऋषि वर्मा बईगा, संगीता सरगम, संतोष वैष्णव, महेंद्र यादव, नूतन साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को अपने अपने कविताओं से ऐसा मंत्र मुग्ध कर दिए की लोग कविता में डुबकी लगाने लग गए। ग्रामवासी महिलाओं ने इस सुंदर से आयोजन के युवा सरपंच खूबदास वैष्णव का आभार माना और बताया की जब से खूूबदास सरपंच बने है तब से नए नए रचनात्मक कार्य गांव में हो रहे है, जिससे लोगो के अंदर जनजागृति आ रही है। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से श्रीमती इंद्राणी वर्मा पंच, प्रमिला साहू पंच, रेखा रात्रे पंच, शोभा साहू, शशि यादव, सुनीता निर्मलकर, जानकी वर्मा, रूखमणी वर्मा, कमलेश वैष्णव, गोमती वर्मा, भारती वर्मा, प्यारी खरे, गायत्री यादव,लोमीन वर्मा, निर्मला मनहरे,जवंतीन वर्मा, देवंती साहू डोमारसिंह वर्मा शिक्षक, दुर्गेश साहू संभाग संयोजक छत्तीसगढ़ उत्थान समिति, डेकराम धुरंधर, मूलचंद साहू आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Hot
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
