रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का निर्वाचन आने वाले 4 अप्रैल को होना है, लेकिन जिस हिसाब से निर्वाचन कार्यक्रम तय किये गये है उसे देखकर लगता है कि इनमें कुछ खामियां है जिसमें कुछ बदलाव तो होना ही चाहिये। केन्द्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी चोवाराम वर्मा के बाद उमाकांत वर्मा ने भी निर्वाचन व्यवस्था को लेकर आवाज उठाई है। उन्होंने भी समाज के चुनाव अधिकारी को पत्र अधिकारी पत्र लिखा है। पत्र में उमाकांत वर्मा ने बूथ एजेंटों की नियुक्ति को लेकर बड़ी बात कही है। साथ ही मतदान केन्द्रों की सूची चयनित स्थल समेत जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की गई है। पत्र में उन्होंने चुनाव अधिकारी से जो जानकारियां उपलब्ध कराने की मांग की है उनमें पहला- कुल मतदान केन्द्रों का नाम समाज के जनहित में स्थल सहित तत्काल जारी हो, दूसरा- सभी मतदान केन्द्र अभिकर्ता नियुक्ति हेतु प्रत्याशी सक्षम है उनका हस्ताक्षर मिलान प्रति केन्द्र में भेजा जाये जिसमें पीठासीन का हस्ताक्षर लिया जाये। एवं तीसरा- समस्त प्रत्याशियों के अभिकर्ता को मतपत्र लेखा व अधिकृत पत्र प्रदान करने की व्यवस्था हो। आपको बता दें कि समाज में चुनावी माहौल पूरे शबाब पर है। इसके अलावा प्रत्याशीगण सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से संपर्क साधने में लगे हुए है।
छमकुक्षस निर्वाचन: केन्द्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी चोवाराम के बाद उमाकांत ने भी उठाई आवाज, बूथ एजेंट नियुक्ति को लेकर कही बड़ी बात…
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
