
रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज के राजप्रधान पद के लिए प्रत्याशी नर्मदा वर्मा का चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रचार के दौरान देखा जा रहा है कि नर्मदा वर्मा को रायपुर राज की महिलाओं का प्रबल समर्थन मिल रहा है। चुंकि रायपुर राज से नर्मदा वर्मा एकमात्र महिला प्रत्याशी है इसलिए महिलाओं का वोट नर्मदा वर्मा को मिल सकता है और वह प्रचंड मतों से रायपुर राजप्रधान निर्वाचित हो सकती है। बहरहाल यह भविष्य तय करेगा कि रायपुर राज का नया राजप्रधान कौन होगा? छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज में इन दिनों चुनावी माहौल पूरे शबाब पर है और प्रत्याशीगणों का सामाजिक मतदाता से संपर्क साधने का काम जोरों से चल रहा है। आपकों बता दे कि समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष के लिए एक पद और राजप्रधान के 6 पद के लिए आने वाले 4 अप्रैल को मतदान होना है। आपको बता दें कि रायपुर राज में 10 हजार 9 सौ 96 मतदाता है।
नर्मदा वर्मा का कहना है कि मैं रचनात्मक सोच के साथ सामाजिक समरसता, प्रेम, निष्पक्षता व भाईचारे के लिए तन, मन, धन से समर्पित रहूंगी। उन्होंने सामाजिक मतदाताओं से अपने लिए मतदान की अपील की है। आपकों बता दें कि नर्मदा वर्मा को काफी लंबा सामजिक अनुभव रहा है, वे विभिन्न समाजिक पदों पर पदासीन रह चुकी है व अपने दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी करती आई है। उल्लेखनीय है कि नर्मदा वर्मा जमीन से उठे हुए एवं स्व जमीन से जुड़ी हुई व्यक्तित्व है, वे बचपन से ही प्रतिभाशाली एवं तेज बुद्धि वाली है। ग्रामीण स्कूलों में अध्ययन की अनुभवी, शिक्षित सामाजिक राजनीति एवं व्यवहारिकता से परिपूरित, समाज के प्रति जागरूक समाजसेवा के लिए तत्पर व जिम्मेदार व्यक्तित्व, समभाव में विश्वास रखने वाली, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, नवयुग के सार्थक व समर्थन देने वाली, विभिन्न क्षेत्रों में विकास करने में रूचि रखने वाली, नई पीढ़ी के युवा-युवतियों के भावनाओं को समझने वाली, सभी मानस जन को साथ लेकर चलने वाली, स्वयं को जनता का सेवक समझने वाली, आमजन के लिए आदर की भावना रखने वाली, कुछ इसी तरह का व्यक्तित्व है नर्मदा वर्मा का।
रायपुर राज प्रधान प्रत्याशी नर्मदा वर्मा का भावी कार्यक्रम
0 महिला सशक्तिकरण को देखते हुए, कुर्मी महिला स्व. सहायता समूह को लाभ दिलाना रायपुर राज में 45 ईकाई में कुर्मी महिला स्व. सहायता समूह का गठन करना जिसमें 15 ईकाई में गठन हो चुका है।
0 दंतेवाड़ा में कुर्मी भवन जमीन समाज के अस्तित्व में आ गई है जिसमें तार घेरा कर कब्जे में लेना है।
0 कुर्मी परिवार परिचय बुक सर्वे हो चुका है उसे प्रकाशन की ओर ले जाना है।
0 नया रायपुर में 5 एकड़ जमीन की मांग मुख्यमंत्री से किया गया जिसमें रायपुर राज के अस्तित्व में लाने हेतु प्रयास।
0 समाज के मुख्य धारा में जोडऩे के 14 वर्ष के अवधि को 7 वर्ष करने का प्रयास।
0 समाज में अंतरजाति विवाह करने वाले लड़कों को सामज के मुख्यधारा समाहित करते हैं पर लड़कियों को भी अपने मायके परिवार के सुख-दुख में आने जाने की अनुमति दिये जाने का प्रयास।
0 स्वामी आत्मानंद शिक्षण संस्था (स्कूल) चालू करना है जिसमें ग्राम टेकारी एवं ग्राम कांदुल प्रस्तावित है।
0 रायपुर राज के क्षेत्रीय विधायकों द्वारा प्रत्येक ग्राम एवं ग्राम ईकाई में कुर्मी भवन बनाने हेतु मांग करना।
0 अंत में रायपुर राजप्रधान प्रत्याशी नर्मदा वर्मा ने निवेदन किया है कि समाज द्वारा मुझे तीन वर्षो के लिए सेवा करने आदेशित हुए एवं अंतिम वर्ष काल कोरोना संकट काल के बावजूद आप सभी के सहयोग से सभी सामाजिक गतिविधियों को पूर्ण सक्रियता के साथ निभाते आ रही हूं।