
रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज इन दिनों चुनावी रंगों से सराबोर है। प्रत्याशियों के घर-घर जनसंपर्क से अब मतदाताओं में भी चुनावी रंग चढ़ गया है। प्रत्याशियों के समर्थकों ने भी मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कोई मंदिर में जाकर मत्थे टेक रहा है तो कोई भजन कीर्तन में शामिल हो रहा है। इसी कड़ी में समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी चोवाराम वर्मा पाटन राज ग्राम अखरा पहुंचे जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किये और अपनी जीत के लिए आशीर्वाद भी मांगा। आपको बता दे कि चोवाराम वर्मा का इन दिनों पाटन राज में सघन जनसंपर्क चल रहा है। श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अमरचंद वर्मा, देवप्रसाद वर्मा, कौशल आडिल, विनोद कश्यप, आशाराम वर्मा, पुस्कर वर्मा, केदार कश्यप, श्याम वर्मा, भोजराम बंछोर, लालाराम वर्मा, शेखर वर्मा, खम्मन बिजौरा, शरद बघेल, रुपेन्द्र वर्मा, वेदनारायण वर्मा, पुरुषोत्तम आडिल, भानुप्रसाद वर्मा, महेन्द्र वर्मा, द्वारिका वर्मा, भूषण वर्मा, मेहतर वर्मा, टीकाराम वर्मा, अभिषेक कश्यप है। चोवाराम वर्मा के भगवान जगन्नाथ के दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे।