हाल ही में समाप्त हुए बिहार बोर्ड के 12वीं के परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। इसी के साथ ही रिजल्ट का भी काउंटडाउन शुरू हो गया है। उत्तरपुस्तिकाओं में कुछ परीक्षार्थियों ने पूछे गए प्रश्नों के ऐसे जवाब लिखे हैं, जिसे सुनकर आप लोटपोट हो सकते हैं। किसी ने बेटी बनकर तो किसी ने बीमारी का बहाना बनाकर पास करने की मिन्नत की है। वहीं किसी ने कोरोना संकट के चलते पढ़ाई न होने की बात कहते हुए पास करने की अपील की है। यह मामला बिहार के नवादा जिले का है। नवादा के चार केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन चल रहा है। मूल्यांकन के दौरान कुछ परीक्षार्थियों ने हैरान कर देने वाले जवाब लिखा है। वहीं इन जवाबों को पढ़कर मूल्यांकन कर रहे शिक्षक भी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। छात्र-छात्राओं ने उत्तर पुस्तिका में जवाब की जगह अपनी निजी समस्याएं लिखा है। वहीं किसी ने पढ़ाई ना होने का कारण कोरोना संकट को बताया है। एक छात्र ने लिखा है कि सर आपसे निवेदन है, अच्छे से नहीं लिख पाए हैं। सेहत बहुत खराब थी, बुखार था सर। सर आपकी बेटी हूं, बेटी समझकर अच्छा नंबर दीजिएगा। सर आपको प्रणाम करते हैं। जैसे आपकी बेटी है, वैसे ही हम भी आपकी बेटी हैं। सर बहुत गरीब परिवार से हूं। आपकी बेटी होगी तो जरूर समझिएगा। वहीं एक छात्र ने लिखा कि सेवा में श्रीमान, विषय भक्ति आंदोलन के संबंध में। महाशय सविनय निवेदन यह है कि हम बजरंगबली के भक्त हैं। मुझे भक्ति गिरने के लिए दिनांक 5 फरवरी से 10 फरवरी तक छुट्टी देने का प्रयास करें। पैर में गिर सकते हैं। लेकिन नंबर दीजिए। उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि अधिकांश स्टूडेंट्स ने फेल नहीं करने की अपील की है। कुछ ने बीमार रहने, कोरोना संक्रमित होने की वजह से पढ़ाई नहीं करने का जिक्र किया है। किसी की कॉपी तो ऐसी भी मिली, जिसमें जवाब देने की जगह प्रश्न को ही कई बार लिख दिया गया है। किसी ने कॉपी पर मोबाइल नंबर लिखा है। उन्होंने अपनी समस्या बताने के लिए इस नंबर पर संपर्क करने का भी अनुरोध किया है। किसी ने शादी नहीं टूटे इसके लिए पास करने की गुहार लगाई है।
उत्तर पुस्तिका में छात्रों ने लिखे प्रश्नों के ऐसे जवाब जिसे पढ़कर आप भी लोटपोट हो सकते हैं…
Previous Articleछत्तीसगढ़ देश में अग्रणी राज्यों में शामिल
Next Article सरपंच संघ की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
