
रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष के प्रत्याशी चोवाराम वर्मा का बलौदाबाजार राज में तूफानी दौरा रहा। इस दौरान उनके समर्थकों का भारी जनसैलाब देखने को मिला। दौरे के दौरान चोवाराम वर्मा ने समाजिक मतदाताओं से मतदान स्वरूप जीत का आशीर्वाद मांगा। श्री वर्मा ने बलौदाबाजार के ग्राम परसवानी, हिरमी, सक्लोर, झिपन, रवेली, चंडी, रिसदा, रावन, झीपन, अमेरी, सकलोर, परसवानी, बरडीह, रवेली सहित विभिन्न गांवों को दौरा किया।