
रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष के प्रत्याशी सालिक राम वर्मा का गृह ग्राम हरदी भिंभौरी है। श्री वर्मा का एवं परिवार का व्यापार, व्यवसाय एवं उद्योग वहीं से संचालित होता है तथा छोटे भाई विगत 3 वर्षों से राजप्रधान के रूप में सेवा दे रहे हैं। उनके पिताश्री स्व. कोदूराम वर्मा ख्यातिलब्ध समाजसेवी, लोक कलाकार एवं धनुर्धर के रूप में जाने जाते हैं। स्वयं सालिक राम वर्मा 8 सालों तक भूमि संरक्षण अधिकारी बेमेतरा के रूप में कार्य करते हुए बेमेतरा बेरला क्षेत्र में डोजर के माध्यम से करीब 100 तालाबों का निर्माण करवाए थे। साथ ही जल ग्रहण मिशन अंतर्गत गांव में गायत्री दीप यज्ञ का आयोजन भी आप के कार्यकाल में हुआ था। इस प्रकार से सालिक राम वर्मा बेमेतरा क्षेत्र के जाने पहचाने चिर परिचित एवं ख्याति प्राप्त व्यक्ति हैं जिनका प्रतिसाद वर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मिल रहा है। वर्मा, परगनिहा, नायक, टिकरिहा, शासकीय अधिकारी कर्मचारी कवि लोक कलाकार तथा गायत्री परिवार का भरपूर सहयोग मिलने के कारण एक प्रकार से धमधा राज में सालिक राम वर्मा के पक्ष में लहर सी चल रही है। वैसे भी स्वर्गीय नारायण प्रसाद परगनिहा के केंद्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल के 20 वर्षों बाद धमधा राज से केंद्रीय अध्यक्ष के प्रत्याशी बने हैं, इसके फलस्वरूपश्री वर्मा को हर एक व्यक्ति परिवार एवं समाज का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। 1983 बेच के एमपीपीएससी सिलेक्टेड सहायक संचालक कृषि वर्तमान में सेवानिवृत्त संचालक कृषि एवं केंद्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी सालिक राम वर्मा को आनंद गांव की इंजीनियर बेटी पूजा नायक एवं उनके बड़े पापा विवेकानंद नायक अपने बीच पाकर हर्ष व्यक्त किए तथा पूरे परिवार का समर्थन देने का आश्वासन भी दिए आज के धमधा राज के जनसंपर्क अभियान का अंतिम पड़ाव ग्राम सोढ में ग्राम के सभी स्वजातीय जन दुर्गा मंदिर के पास संगोष्ठी के रूप में एकत्रित हुए। सभी ग्राम वासियों ने अपने राज के प्रत्याशी सालिक राम वर्मा को केंद्रीय अध्यक्ष एवं प्रेमलाल बबला वर्मा को राज प्रधान के रूप में पूर्ण बहुमत दिलाने की सहमति व्यक्त की।