कवर्धा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। कोरोना कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है और इसीलिए पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि भीड़ वाली जगहों पर अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें, दो गज शारीरिक दूरी का पालन करें व सर्दी, खांसी, बुखार अथवा सांस लेने में तकलीफ या स्वाद की कमी होने पर तत्काल कोरोना जांच कराएं। कोरोना संक्रमण का लेकर माना जा रहा है कि, यह वायरस तेजी के साथ जरूर फैल रहा है, लेकिन सतर्कता और जागरुकता के साथ इसे नियंत्रित भी किया जा सकता है। लगभग दो माह पहले यानी जनवरी और फरवरी में लग रहा था कि कोरोना वायरस का असर कम हो गया है। फरवरी माह में जिलेभर से प्रतिदिन गिनती के केस ही सामने आ रहे थे। संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत तक पहुंच गई थी। इस रिपोर्ट को देखकर लोग राहत की सांस ले रहे थे। कोविड हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर भी खाली होने लगे थे, पर संक्रमण की मौजूदा गति को देखकर कहा जा सकता है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है और जागरुकता के साथ ही लोगों द्वारा सतर्कता बरतना बेहद आवश्यक है। इसीलिए जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि लोग सतर्क रहें। भीड़ वाली जगहों पर अनिवार्य रूप से मॉस्क का उपयोग करें, दो गज शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें और हाथों को थोड़े-थोड़े अंतराल पर साबुन से धोते रहें या सैनेटाइजर का प्रयोग करें। आगामी होली पर्व मनाने के संबंध में भी जिला प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जाने की संभावना है, लेकिन इससे पहले कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कोरोना संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है, स्वयं व समाज को इस महामारी से बचाने के लिए जागरूकता अति आवश्यक है। नगाड़ों वाले स्थलों पर भीड़ न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार मंडल ने बताया, जिले में कोरोना के प्रकरणों में बढ़ोत्तरी चिंता का विषय है और इस दिशा में लोगों को पूर्व की भांति सतर्कता बढ़ानी ही होगी। उन्होंने कहा कि भीड़ वाली जगहों पर अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें, दो गज शारीरिक दूरी का पालन करें। साथ ही हाथों को अवश्य धोते रहें व सर्दी, खांसी, बुखार अथवा सांस लेने में तकलीफ या स्वाद की कमी होने पर तत्काल कोरोना जांच कराएं। बाहर निकलें भी तो मास्क लगाएं, भीड़ का हिस्सा न बनें। कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर सैंपल देकर जांच कराएं। रिपोर्ट आने तक होम मरेंटाइन रहें। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बाहर न जाएं। डॉक्टर की सलाह लेकर इलाज कराएं। गंभीर लक्षण हैं तो अस्पताल में भर्ती हों। इस तरह के प्रयासों से कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है।
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
