छुरा। सरप्लस बिजली वाले प्रदेश में इन दिनों आदिवासी विकास खंड छुरा क्षेत्र के ग्रामीण लो वोल्टेज और विद्युत कटौती से त्राहि-त्राहि हो रहे हैं। विकास खंड के मंडेली,खैरझिटी, ओनवा, गिधनी, कोरासी, तुमगांव, डांगनबाय,हरदी,पंडरीपानी, लोहझर जरगांव, रवेली, तिलईदादर , पाटसिवनी, बोडऱाबांधा, पेंड्रा आदि ग्रामों के किसान सहित आम जनता परेशान है। ज्यादातर किसान विद्युत कटौती के कारण फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं जिससे फसल बर्बाद होने की आशंका है। घरेलू कलेक्शन में लो वोल्टेज के कारण कूलर,पंखा नहीं चल रहा है। ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए निवेदन करने पर अधिकारी सुनते नहीं हैं अधिकारियों को यह भी ज्ञात नहीं है कि ट्रांसफार्मर की क्षमता और क्षेत्र की खपत क्षमता कितनी है। आए दिन अघोषित विद्युत कटौती हो रही है। स्थानीय विद्युत अधिकारी से बात करने पर उच्च अधिकारियों से बात करने को कहते हैं, शासन प्रशासन में बैठे उच्च अधिकारी को भी जानकारी होने पर मूकदर्शक बने हुए हैं इस संबंध में छत्तीसगढ़ श्रमिक संगठन मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रूपनाथ बंजारे एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ब्लॉक अध्यक्ष पुनीत राम ठाकुर ने कार्यपालन अभियंता जिला गरियाबंद को एक ज्ञापन सौंपकर तत्काल विद्युत कटौती बंद करने व लो वोल्टेज समस्याग्रस्त ग्राम में ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने की अपील की है।
What's Hot
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

