ग्राम रायखेड़ा में निशुल्क सायकल वितरण
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सरस्वती सायकल योजनांतर्गत शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय रायखेड़ा में अध्ययनरत बालिकाओं को निशुल्क सायकल वितरण किया गया। इससे बालिकाओं के चेहरे पर निर्बाध शिक्षा पूर्ण करने के प्रति सुकून भरी मुस्कान व ललक देखने को मिली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद अध्यक्ष तिल्दा श्रीमति सुमन देवव्रत नायक ने कहा कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना की सफलता से समुचित साधन के अभाव में बाधित होती बालिकाओं की शिक्षा सुलभ होती जा रही है, अब कोई भी बालिका संसाधन के अभाव में शिक्षा से वंचित नही रहेगी।
नोनी मन सृष्टि अउ समाज के अधार-ठाकुरराम
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लॉक सरपंच संघ तिल्दा के अध्यक्ष भाई ठाकुर राम वर्मा ने शुद्ध छत्तीसगढ़ी भाखा में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जेकर घर बाबू होथे तेन मन किस्मत वाला होंथें फेर जेन दाई ददा के अँगना म नोनी जनथे तेमन भागमनी होंथें काबर नोनी मन सृष्टि अउ समाज के नेव के इंटा, दुनो कुल के मान होंथें। पढ़े लिखे नोनी मन मईके अउ ससुरे दुनो कोति के जम्मो झन ल शिक्षा के बल म सद्गुण अउ संस्कार सीखोवत, परिवार अउ समाज म दुनो कुल के मान बढ़ाथे। आज उही नोनी मन के भविष्य गढ़े खातिर साइकिल बाँटे के अवसर हम जम्मो झन बर सौ-सौ भाग के बात हे। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुर्रे, ग्राम सभा अध्यक्ष झाड़ू राम वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, मोहन वर्मा, प्राचार्य गजेंद्र वर्मा, व्याख्याता जितेंद्र वर्मा, कवि शिक्षक तारकेश्वर प्रसाद नायक, रामेश्वर वर्मा सहित, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पदाधिकारी व विद्यालय परिवार के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
