रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रालय शीघ्रलेखक संघ के अध्यक्ष देवलाल भारती ने जानकारी दी है कि प्रदेश में कोरोना पाजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी एवं मृत्यु दर बढने के कारण महानदी भवन मंत्रालय के हास्पिटल में वैक्सीनेशन शीघ्र प्रारंभ करने की मांग मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को विगत दिनों पत्र लिखकर मांग की गई थी। जिसके तहत कल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बघेल मेडम से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई इस हेतु मंत्रालय के रजिस्ट्रार एनपी मरावी की बहुत ही सराहनीय प्रयास और योगदान कर को-वैक्सीन टीम को कंप्यूटर इंटरनेट आदि आवश्यक व्यवस्था कर 12:30 बजे से वैक्सीनेशन की शुरूआत की गई। कुल संख्या में आज 90 अधिकारी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन किया गया। कल यह संख्या दो सौ का होना संभावना है।

वैक्सीनेशन कराने वालों में सर्व प्रथम देवलाल भारती स्टाफ़ आफिसर एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मंत्रालय शीघलेखक संघ को को-वैक्सीन लगाया गया। इस वैक्सीनेशन कैंप के शुरुआती मौके पर मंत्रालय हास्पिटल की डाक्टर सक्सेना मेडम एवं सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। विदित हो कि वैक्सीनेशन कैंप की मांग संघ की ओर से सुनील नारायणिया, हेमिन बाघे, जमील अहमद, केपी नेताम, भुवनेश्वर कुमरे, श्रीमती मंजूषा राजपूत, श्रीमती मोहनी राजपूत लोक नारायण शर्मा, राजदेव राम लकड़ा, बीएन विश्वकर्मा, आदि ने मुख्य सचिव सर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद आभार प्रकट किया गया है।
वैक्सीनेशन कैंप लगातार महानदी भवन मंत्रालय के हास्पिटल में कर्मचारी अधिकारी एवं सुरक्षा कर्मचारी एवं सफाई कर्मियों को भी वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगातार जारी रखी जाएगी। देवलाल भारती अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मंत्रालय शीघलेखक संघ छत्तीसगढ़ मंत्रालय शीघलेखक संघ ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की वैक्सीनेशन कैंप के स्वास्थ्य सुविधा के पहल के लिए धन्यवाद आभार व्यक्त किया है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक श्री कमल वर्मा जी का सहयोग और समर्थन बनाएं रखने धन्यवाद आभार प्रकट करते हैं।