
तिल्दा नेवरा। सभी साहू समाज के लोगों को अवगत हो कि आने वाले 7 अप्रैल को पाप मोचनी एकादशी, अर्थात भक्त माता कर्मा जयंती है। यह देखा गया है कि कई कलेंडर में 7 व 8 दोनों को जयंती बताया गया है। पर हमें 7 अप्रैल को ही महत्व देते हुए जयंती मनायेंगे। यदि किसी गांव परिवार को 8 को मनाने है तो उसके लिए वे स्वतंत्र है। यह जानकारी देते हुए तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू ने समाजजनों से अपील करते हुए। कहा कि इस वर्ष भी पिछले साल की भांति कोरोना की कहर से हाहाकार मचा हुआ है। इसलिए आप सभी गांव, शहर, कस्बा, नगर आदि साहू समाज से निवेदन है कि किसी प्रकार की भव्यता व बड़े कार्यक्रम आयोजन न करे। नही किसी भी प्रकार की समाज के पैसा का अनावश्यक दोहन न करे, न करने दे। हमें समाज को आर्थिक रूप से मजबूर रखना है। क्योंकि कि इससे संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा। ज्ञात हो कि किसी प्रकार की धार्मिक, समाजिक, सांस्कृतिकर, राजनीतिक, आदि। आयोजन पर पाबंदियां लगा है। इतना ही नहीं कभी भी धारा 144 अर्थात पूर्ण लाकडाउन प्रशासन के द्वारा लगाया जा सकता है। समय व परिस्थितियों को देखते हुए। अयसा आयोजन करना है। जिसमे कोरोना से बचने के लिए शासन द्वारा बनाई गई नियमो का पालन भी हो। और हमारे समाज की आराध्य देवी भक्तिन माता कर्मा की जयंती भी मने। इसके लिए आप सभी अपने अपने घरो मे मां कर्मा की प्रतिमा हो या छायाचित्र। अपने घर के पुजा स्थल पर स्थापित कर। जैसे आपसे बन पडे पूजा-अर्चना कर प्रसाद के रूप में खिचड़ी का भोग लगा कर परिवार व आस पास मे बाटे। इस प्रकार इस कर्मा जयंती पर हम घर घर पुजा कर जयंती मनाते हुए। फोटो विडियो खीचकर शोसल मीडिया, समाचार पत्र आदि मे जैसा अप से बन सके अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर एक नया इतिहास बनाये। वही इसी दिन यदि किसी परिवार में विवाद की योजना तैयार है तो प्रत्येक गांव मे आदर्श विवाद गांव के किसी भी मंदिर में संपन्न कराने की कोशिश करे। गांव समाज इस बात का ध्यान रखे कि जो परिवार आदर्श विवाह या जय माला से शादी करता है। उसे किसी भी रिश्तेदारों को कपडा लत्ता लेने देने की जरुरत नही हो, वही पार पंगत को मांदी भात, कलेवा, खिलाने, बारात ले जाने की बात न करे। यह सब समाज के द्वारा सहयोग के रूप में छुट दिया जाना चाहिए। बल्कि समाज के लोगो को उस परिवार की हर संभवसहयोग करने का प्रयास किया जाना चाहिए। तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू ने समाज के लोगो को विशेष विनती करते हुए कहा कि यदि हम मां कर्मा की जयंती पर पुजा करे। तो कोरोना जैसी महामारी को दुर करने की मन्नत जरूर मांगे। क्यो मां कर्मा के इतिहास व जीवनी से हमे पता चलता है कि झासी के राजा के हाथी को अयसे ही आशाध्य रोग लग गया था। तब मां कर्मा ने अपनी भक्ति भांव से भगवान जगन्नाथ की अराधना कर। महामारी को खतम कर दिया था। अत : आप हम सब मिलकर मां कर्मा की जयंती पर मां कर्मा और भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करें जिसमें कोरोना जैसी महामारी दुनिया से खत्म हो जाये। उक्त जानकारी तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के मीडिया प्रभारी विरेन्द्र कुमार साहू नेवरा वाले ने दी है।