प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पढ़ाई तुहार दुआर के अंतर्गत शिक्षकों के द्वारा बनाया गया चर्चा पत्र पॉडकास्ट के साथ उपलब्ध है। शिक्षकों ने बड़ी मेहनत के साथ 24 घंटे में पूरा किया। इसी लिए कहते है कि इरादें अटल हो तो इंसान क्या नही कर सकता। मुश्किलों व चुनौतियाँ को स्वीकार करते-करते एक वक्त ऐसा आता है कि चुनौतियों को हम चुटकी बजा हल कर लेते है। एक आदत, एक स्वाभाव सा बन जाता है कि बस पग-पग पर एक इतिहास रचे। हम्म! वक्त विपरीत है पर हर पल का दोहन करना भी एक खुशनुमा एहसास दिलाता है। आज हम उन शिक्षकों का परिचय करवाने जा रहे है। जिन्होंने बहुत ही कम समय दिए गए जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है। डॉ. एम. सुधीश जी द्वारा हर माह चर्चापत्र निकाला है। जनवरी 2021 से एक नवाचार हुआ चर्चापत्र पॉडकास्ट का। एक मेहनती व लगनशील शिक्षकों की टीम चर्चापत्र तैयार होते ही बहुत ही कम समय में चर्चापत्र के प्रत्येक एजेंडा को बहुत ही मीठी व बेहतरीन आवाज देते है। श्री धर्मानंद गोजे के शानदार नेतृत्व में आपसी ताल-मेल से ये पॉडकास्ट तैयार होता है। कभी स्कूल, कभी सामाजिक जगह, कभी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य से जदोजहद कर रहे हो, फर्क नही पड़ता कि कौन कहाँ है? मुश्किलें तो आती है पर कर्तव्य, समय पर कार्य करने का जज्बा! है कि निर्बाध रूप से पॉडकास्ट पर कार्य हो रहा है। इस माह के चर्चापत्र में एजेंडा-01 स्वाति आनंद जी,एजेंडा-02 को फारूख मोहम्मद एजेंडा -03 शालिनीपंकज दुबे, एजेंडा-04 अरुण रावटे,एजेंडा-05 हेमलता गजेंद्र, एजेंडा-06 दीप्ति भावसार, एजेंडा-07 अल्का राठौरे, एजेंडा-08 के. शारदा,एजेंडा-09 निरन्जन पटेल, एजेंडा-10 वसुंधरा आनंद और सभी के सुमधुर शब्द रूपी मोती को उनकी आवाज को एक माला की तरह पिरोया है सूरजपुर की शान श्री धर्मानंद गोजे सर जी ने। सुधीश सर जी हर माह कुछ नया शिक्षकों के लिए लेकर आते है। अभी टी. एल.एम. पर कार्य शुरू ही हुआ उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। हॉस्पिटल होकर भी वे कार्यो की जानकारी लेते रहे। एक तरफ शिक्षक दुआएं कर रहे थे उनके लिए तो दूसरी तरफ वे जिद में थे कि कोई कार्य रुके न। श्री ऋषि पांडेय सर जी ने मार्गदर्शन किया व फिर से एक टीम वर्क शुरू हुआ। आदरणीय सुधीश जी के अनुसार मार्च 2021 चर्चा पत्र के लिए एक टीम बना कर कार्य करें। तो उनके इस उद्देश्य को लेकर यह ग्रुप का निर्माण किया गया है। ऋषि पांडेय जी ,धर्मानंद गोजे जी के नेतृत्व में 24 घण्टे के अंदर 311 टी.एल.एम. से टॉप 20 टी.एम.एम. 6 शिक्षकों दुर्ग जिले से के. शारदा व विवेकानंद दिल्लीवार, मुंगेली जिले से श्रीमती स्वाति पांडेय,रीता मंडल रायपुर,शालिनीपंकज दुबे,आनंद ताम्रकर बेमेतरा जिले से ;सभी ने मिलकर उक्त कार्य को गति देते हुए, निश्चित समय में पूर्ण किया। चर्चापत्र डिजाइन व उसकी रूपरेखा मनोज साहू द्वारा किया गया।
What's Hot
शिक्षकों के द्वारा बनाया गया चर्चा पत्र पॉडकास्ट के साथ उपलब्ध, रंग लाई मेहनत
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

