
रायपुर। विगत् 15 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) ने अपना एक मुकाम कायम किया है। मैक कॉलेज के द्वारा हमेशा से छात्र-छात्राओं की शिक्षा के साथ संपूर्ण विकास पर ध्यान दिया जाता है। शिक्षा की गुणवत्ता को किस तरह से बढ़ाया जाये, इसके लिए कॉलेज प्रबंधन हमेशा से जागरूक एवं तत्पर रहता है, जिसके परिणाम स्वरूप मैक के छात्र-छात्राएं सदैव ही विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में अपना स्थान सुनिश्चित करते हैं। प्रावीण्य सूची में छात्र-छात्राओं का चयन प्रथम दस सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का किया जाता है। महाविद्यालय में इससे पूर्व प्रबंधन संकाय से 4 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया था। मैक कॉलेज के वाणिज्य, कम्प्युटर साईंस एवं कम्प्युटर एप्लीकेशन के छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में अपना स्थान सुनिश्चित करते हुए यह परम्परा आगे बढायी।
विश्वविद्यालय में शामिल कुल छात्रों की संख्या संकाय विद्यार्थियों का नाम प्रतिशत अंकों में प्रावीण्य सूची में प्राप्त स्थान
4307 बी.कॉम. अनिता देवी बिश्नोई 77.33 प्रतिशत द्वितीय
बी.कॉम. श्रध्दा अग्रवाल 76 प्रतिशत छटवां
बी.कॉम. जयकुमार जैन 74.28 प्रतिशत आठवां
बी.कॉम. अमृता नटवा 74.17 प्रतिशत नौवां
5887 बी.एस.सी. दलजीत कौर 79.61 प्रतिशत सातवां
259 बी.सी.ए. शिवानी वाघेला 78.4 प्रतिशत छटवां
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के लिए यह अत्यंत हर्ष एवं गर्व का विषय है कि, मैक के हर संकाय के छात्र-छात्राएं हमेंशा प्रावीण्य सूची में अपनी उपस्थिाति दर्शाते है। समस्त मैक परिवार ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाईयां दी एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनांए प्रेषित की।