रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय युवा समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष नूतन बंछोर ने कहा है कि अगर सुरेश वर्मा में मानवता धर्म होती तो वे स्वयं ही सक्षमता से आगे आते। श्री बंछोर ने कहा कि सुरेश वर्मा ने समाज को गुमराह करने का प्रयास किया है। उक्त बातें श्री बंछोर ने समाज के वर्तमान रायपुर राजप्रधान पद के प्रत्याशी सुरेश वर्मा मूल निवास ग्राम बंगोली तिल्दा राज के द्वारा केन्द्रीय कार्यकारिणी पर विचारणीय बिंदु के सोशल मीडिया में प्रसारित आलेख का जवाब देते हुए कही। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा केन्द्रीय कार्यकारिणी पर विचारणीय बिंदु के नाम से आलेख आया है उस पर मानवता के दृष्टिकोण से आपका अधिकार अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में होना चाहिए इसमे आप कोताही बरत रहे है। लेकिन आप मानवता और सामाजिक पहलुओं को शर्मसार कर रहे हैं, ना आपके पास तथ्य है और ना ही प्रमाण है, अगर होगी तो तत्काल उपलब्ध कराने की कृपा करें। (आपके द्वारा कथन में कहा गया है कि श्रीमती गुणवती बघेल के द्वारा समाज को दिए हुए भूमि एवं राशि का उल्लेख किया गया है।) आप प्रमाण करे कि श्रीमती गुणवती बघेल मनवा कुर्मी समाज से संबंध है क्या…? क्योंकि मैं आपके मूल ग्राम बंगोली के रहवासी लोग से चर्चा किया हूं उस महिला के बारे में जानकारी प्राप्त किया हूँ वह महिला मानिकपुरी जाति से संबंध रखती हैं। आपने समाज को गुमराह करने का प्रयास कर स्वजतियों को दिग्भ्रमित करने की साजिश रचने का प्रयास किया है। श्री बंछोर ने कहा कि आप प्रमाणित करे की श्रीमती ने समाज को क्या दान दिया एवं उनकी जाति का प्रमाण आप समाज को दिखाने का बुद्धिमता दिखाए।
केन्द्रीय युवा अध्यक्ष नूतन बंछोर ने दिया सुरेश वर्मा का जवाब, कहा-अगर सुरेश वर्मा में मानवता धर्म होती तो वे स्वयं ही सक्षमता से आगे आते
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
