नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में भीषण आग लग गई, जिसमें दो बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई. नोएडा के सेक्टर 63 में लगी इस भयानक आग की सूचना मिलते ही करीब 17 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे से अधिक समय तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
घर के अंदर सो रही थीं बच्चियां
बहलोलपुर गांव के एक खाली प्लॉट में करीब 150 से अधिक झुग्गियां बनी हुई थीं, जहां बिहार और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के लोग किराए पर रहते थे. दोपहर करीब 12:45 बजे अधिकांश पुरुष काम से बाहर गए हुए थे. वहीं महिलाएं भी घर से बाहर थीं, उसी दौरान अचानक झुग्गी बस्ती में आग लग गई. उस वक्त कई बच्चे झुग्गियों में सो रहे थे.

