रायपुर। आज पूरा प्रदेश एवम जिला कोरोना महामारी के महासंकट से जूझ रहा है कोरोना महामारी विकराल रूप ले रहा है ऐसे में इस महामारी से लड़ने के लिए लोगों को किसी ना किसी माध्यम से जागरूक करने और इस कठिन दौर में उनके मनोबल को बढ़ाने की आवश्यकता है । और इसके लिए शिक्षा विभाग जनजागरूकता अभियान चलाएगी । जिला प्रशासन एवम जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाटन द्वारा ” कोरोना महामारी पर नियंत्रण हेतु नवाचारी तरीके से कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए जन जागरूकता अभियान चलाने पाटन विकासखण्ड के समस्त प्राचार्यों , संकुल शैक्षिक समन्वयकों , प्रधानपाठकों की वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी टी.आर. जगदल्ले ने वैक्सिनेशन , मास्क की अनिवार्यता , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन , हाथ धोना एवम सैनिटाइजेशन , लॉकडाउन के नियमों का पालन सुनिश्चित करने बच्चों , पालकों , एवम समुदाय में जन जागरूकता अभियान चलाने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने परिवार के साथ साथ समाज के लोगों को भी सुरक्षित रहने , कोविड–19 के नार्म्स का पालन करने जागरूक करने की आवश्यकता है , प्रत्येक विद्यालय वर्चुअल मीटिंग करके , व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों एवम पालकों को जागरूक कर सकता है । सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन आवश्यक है इसके लिए लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है । संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सावधानी जरूरी है , लोगों के मनोबल को बढ़ाने , सकारात्मक सोच पैदा करने , उनके अंदर व्याप्त डर भय को खत्म करने की आवश्यकता है जिसके लिए व्हाट्सएप , वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से या अन्य नवाचारी गतिविधि के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा सकता है । प्राचार्य श्रीमती नीता गुप्ता , श्रीमती नीलिमा गजपाल , श्रीमती एम.बी.बंजारे , बीआरपी संतोष महिलांगे , मोहित शर्मा , अनेश्वर चन्द्राकर , महेंद्र बहादुर , श्रीमती स्मृति दुबे , मिलिंद चन्द्रा , अंकेश महिपाल ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण हेतु गीत , कविता , स्लोगन , क्विज , चित्रकला , पेंटिंग , चर्चा , परिचर्चा , भाषण , निबंध जैसे विभिन्न गतिविधि के माध्यम से लोगों को जागरूक करने सुझाव दिए । वर्चुअल मीटिंग का संचालन संकुल केंद्र पाहन्दा (अ ) के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने किया । वर्चुअल मीटिंग में पाटन विकासखण्ड के सभी 18 संकुल — बालक पाटन , कन्या पाटन , देवादा , केसरा , तर्रा , घुघुवा , पाहन्दा(अ ) , सांकरा , जामगांव (एम) , औंधी , भिलाई-3 , चरोदा , रानीतराई , मर्रा , सेलूद , जामगांव(आर) , बेल्हारी , दरबार मोखली के प्राचार्य , संकुल शैक्षिक समन्वयक एवम प्रधानपाठक / प्रभारी शिक्षक गण शामिल हुए ।
What's Hot
पाटन BEO टी.आर.जगदल्ले ने ली प्राचार्य , संकुल समन्वयक एवं प्रधानपाठकों की वर्चुअल मीटिंग
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

