बालोद । प्रदेश में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। कोरोना की दूसरी लहार प्रदेश में कहर बन कर टूटी है, जिसने अब तक कई परिवार तबाह कर दिए है। कई लोग अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए है। ऐसे ही मामला गुंडरदेही विकासखंड के खप्पड़वाड़ा गांव का है, जहां मात्र 5 दिनों के अंदर एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय डॉ. कौशल देशमुख प्राथमिक स्वा. केंद्र सिरसिदा में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 में कार्यरत थे। उनकी पत्नी सावित्री देशमुख की उम्र 56 वर्ष थी। डॉक्टर के बेटे डॉ. सुनील देशमुख खप्परवाड़ा उम्र 36 वर्ष था। कोरोना संक्रमण के चलते 10 अप्रैल को पति-पत्नी की और 13 अप्रैल को बेटे मौत हुई। मृत्यु के बाद जांच में इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गांव की सरपंच रेवती देवदास ने बताया कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि तीनों की मौत कोरोना से हुई थी। एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत के बाद पूरा गांव सदमे में है।
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
