नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका दायर कर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन देने की मांग की गई है। वकील रश्मि सिंह द्वारा दायर इस जनहित याचिका में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी नौजवान व कामगारों को वैक्सीन देना बेहद जरूरी है।
जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की पीठ 19 अप्रैल को याचिका पर सुनवाई करेगी। मालूम हो कि फिलहाल 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।
याचिकाकर्ता वकील ने आईएमए सहित अन्य विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा है कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए रोजाना कम से कम 10 मिलियन डोज जरूरी है। याचिका में कहा गया है कि बड़ी संख्या में मजदूर व हाशिए पर रह रहे लोग 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के हैं और उनके लिए आजीविका चलाने के लिए काम जरूरी है।
ऐसे में उन्हें परेशानी से बचाने के लिए उनके लिए वैक्सीन जरूरी है । याचिका में यह भी कहा गया है कि 18 -45 वर्ष की आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन से दूर रखने का निर्णय मनमाना और अतार्किक है। साथ ही यह उनके मौलिक अधिकारों के भी खिलाफ है।

