देहरादून/लखनऊ : देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले दर्ज किए गए हैं. खबर यह भी है कि कोरोना के बढ़ते नए मामलों की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को मानते हुए हरिद्वार के कुंभ मेले से संत समाज हटने लगा है. संभावना यह है कि आगामी एक-दो दिन में मेला क्षेत्र पूरी तरह खाली हो जाएगा.
इसके साथ ही, इस बार अयोध्या में हर साल लगने वाला रामनवमी का मेला भी नहीं लगेगा. प्रशासन की ओर से रामनवमी के मेले में भीड़ पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ऐसी योजना बनाई है कि राम भक्त घर बैठे राम जन्मोत्सव का हिस्सा बन पाएंगे.

