पहले के समय में संयुक्त और बड़े परिवार का चलन था, ज्यादातर हर माता पिता के 8 या 10 बच्चे पैदा किया करते थे लेकिन बदले वक्त के साथ बड़े परिवार का चलन भी खत्म हो गया अब आजकल माता पिता एक या दो संतान ही चाहते हैं, लेकिन आज भी कुछ कपल ऐसे हैं जिन्हें बच्चों से बेहद लगाव है. दरअसल रूस में रहने वाली क्रिस्टिना ओज्टर्क 11 बच्चों की मां हैं. आपको जानकर होगी कि क्रिस्टिना महज 23 साल की उम्र में 11 बच्चों की मां बन गई हैं, और आगे 105 बच्चों की मां बनना चाहती हैं. क्रिस्टिना को बच्चों ने काफी लगाव है. इसलिए 6 साल पहले उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद बाकी बच्चे उन्होंने सरोगेसी की मदद से किए हैं और आगे भी ये सरोगेसी को जारी रखेंगी. क्रिस्टीना के मुताबिक अभी उन्होंने ये तय नहीं किया है कि वो 105 बच्चे ही करेंगी लेकिन वो 11 बच्चों से ज्यादा बच्चे चाहती हैं.
कैसे होता है सरोगेट मदर का चयन ?
क्रिस्टिना ने बताया कि वो बातुमी शहर में रहती हैं और यहीं पर वो क्लीनिक बना हुआ है जिसमें वो सरोगेसी के लिए जाती हैं और वहां उनके लिए सरोगेट महिलाओं का चयन किया जाता हैं. क्रिस्टीना ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी क्लीनिक की होती है. वो सरोगेट महिला के संपर्क में नहीं होते हैं.
करोड़पति बिजनेसमैन है क्रिस्टीना का पति
जानकारी के मुताबिक 23 साल की क्रिस्टीना ने एक करोड़पति बिजनेसमैन जिसका नाम गालिप है से शादी की है. वहीं गालिप की उम्र 56 साल है. गालिप क्रिस्टीना की हर ख्वाहिश पूरी करना चाहते हैं इसलिए गालिप ने 11 से ज्यादा बच्चे करने की बात भी मानी है. गालिप के मुताबिक वो क्रिस्टीना की हर चाहत पूरी करना चाहते हैं. गालिप का कहना है कि उनके पास पैसे की कमी नहीं है, इसलिए क्रिस्टीना जितने चाहे उतने बच्चे सरोगेसी के जरिए पा सकती हैं. जानकारी के मुताबिक इस कपल ने जब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा था कि उन्हें 105 बच्चों के माता पिता बनने की चाहत है तो सब लोग हैरान रह गए थे.
What's Hot
23 साल की महिला बनी 11 बच्चों की मां, अभी 105 बच्चों की मां बनने की है ख्वाहिश
Previous Articleराज्यपाल अनुसुईया उईके ने हनुमान जयंती की दी बधाई
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

