अमलेश्वर (पाटन)। ग्राम पंचायत रानीतराई सरपंच निर्मल जैन के नेतृत्व में 29 अप्रैल गुरुवार को शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पुलिस थाना परिसर पहुंच सभी कोरोना वारियर्स का कुशल कामना के साथ उनके उज्जवल स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर सभी का कुशलक्षेम पूछा। एवं उनका हौसला अफजाई कर सभी कोरोना वारियर्स को मास्क, सेनिटाइजर, बिस्किट, अंगूर, केला, चिप्स नमकीन आदि का पैकेट भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उनके परिवार, उनके स्वयं की स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं भगवान से उनके स्वस्थ रहने की कामना की। शासकीय अस्पताल परिसर में प्रभारी डॉ लहरी,चुरामणी साहू, रामेश्वर बंजारे, डॉक्टर सार्वा लैब टेक्नीशियन खान सहित पूरा स्टाफ उपस्थित था। वहीं रानीतराई थाना परिसर में जाकर थाना प्रभारी श्रीमती वी.प्रभा राव से मिलकर एवं समस्त थाना स्टाफ से मिलकर सभी के स्वास्थ्य कुशल क्षेम पूछ उन्हें खुद सुरक्षित रह कर सेवा करे, अंत में सभी का ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

रानीतराई अस्पताल प्रभारी डॉ लहरी एवं रानीतराई थाना प्रभारी वी प्रभा राव ने कहा कि आज आप पंचायत प्रतिनिधि यहां हमारे परिसर पहुंच, हम लोगों का हौसला अफजाई किया इसके लिए हम आप सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आभारी है। इस विषम परिस्थिति में हम जैसे कोरोना वारियर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो। सरपंच निर्मल जैन ने कहा कि इस विषम परिस्थितियों में भी ग्रामीण जनता के साथ अपना फर्ज बखूबी निभाते हुए सेवा में लगे हुए हैं। हम उनका सम्मान करते हैं और हमेशा आपके साथ है कभी भी किसी भी प्रकार की आवश्यकता के लिए साथ खड़े है। इसमें सरपंच निर्मल जैन, पत्रकार भेद प्रकाश वर्मा एवं ग्राम पंचायत के पंच जितेंद्र धुरंधर, प्रशांत तिवारी ग्राम पंचायत कर्मचारी मल्लूराम कश्यप, अस्पताल परिसर में डिडगा ग्राम पंचायत सचिव पारख साहू, शिक्षक साकेत कुमार देवांगन, डोमन वर्मा सहित थाना एवं अस्पताल परिसर के सभी स्टाफ मौजूद थे।