रायपुर। कोरोना काल में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन द्वारा मातृ दिवस के विशेष दिन पर सामाजिक बदलाव में महिला की भूमिका व अवसर विषय पर पैनल डिस्कशन के माध्यम से विमर्श किया गया। इस विमर्श में लगभग 35 शिक्षकों ने सहभगिता की। श्रीमती कमला बाजपेयी मैडम के मार्गदर्शन में, पैनलिस्ट श्रीमती रीता मंडल, कादम्बिनी यादव, आशा उज्जैनी, सुनीता शर्मा और ऋषिका झा ने अपने विचारों को साझा किया। विभिन्न समय काल मे समाज मे अलग अलग तरह की विषमताएं इंगित की गई है। इस चर्चा में प्राचीन भारतीय समाज की खूबियां और विषमताओं के बदलाव में महिलाओ की क्या भूमिका रही है इस पर गहन चर्चा की गई। इसी प्रकार मध्यकालीन भारत मे तथा आधुनिक भारत में महिलाओं की भूमिका पर भी चर्चा की गयी। साथ ही उन चुनौतियों की भी बात की गई, महिलाओं को जिनका रोज अपने जीवन में सामना करना पड़ता है। समाज मे एक शिक्षक होने के नाते महिलाओ को अपनी दक्षताओं को पहचानना और शिक्षा के माध्यम से उन्हें उचित अवसरों का लाभ उठा पाने में सक्षम करा पाना ही हमारा असल दायित्व है, ऐसी चर्चा की गई। इस चर्चा में एससीइआरटी से श्रीमती विद्या डांगे मैडम और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से राकेश ने भी अपने विचारों से एक ऐसे समाज की परिकल्पना की जिसमे महिलाओं को बाहर के साथ साथ घरों में भी निर्णय लेने की आजादी दी जा सके, ऐसा माहौल तैयार किया जाना चाहिए, इस पर जोर दिया गया। विद्या जी ने महिलाओं को आगे बढऩे के साथ-साथ अपनी भारतीय पंरपराओं को भी महिलाओ को निभाने की बात कही। इस चर्चा में लगभग 35 शिक्षक अलग अलग जिलो से जुड़े थे। शिक्षकों ने भी खुलकर अपने विचारों को सबके सामने रखा।
What's Hot
ऑनलाइन पैनल डिस्कशन : सामाजिक बदलाव में महिलाओं की भूमिका व अवसर
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

