रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए लोगों के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल के अनुभवों के आधार पर हमें कोरोना महामारी से लड़ाई लडऩी है। गृहमंत्री श्री साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक में यह बातें कहीं।
प्रदेश साहू संघ के मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कौशल स्वर्णबेर ने बताया कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने समाज के लोगों से सभी जरूरतमंदों की मदद की अपील की। उन्होंने समाज प्रमुखों से कहा कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने जिलों में अधिक से अधिक लोगों को मास्क वितरण करें और वेक्सिनेशन के लिए जागरूक करें। उन्होंने सूखा राशन वितरण करने का भी आग्रह किया। गृह मंत्री ने कहा कि हमारे सभी सामाजिक साथी पूरे प्रदेश में समन्वय बनाकर मानवसेवा का कार्य करते रहें। हर तहसील एवं परिक्षेत्र में कोरोना से दिवंगत हुए लोगों के परिजनों की हर संभव सहायता मुहैया कराई जाए। मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने बताया कि वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक रहने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करना बहुत जरूरी है। बिलासपुर सांसद अरूण साव ने कहा कि टीके को लेकर जो भ्रांति फैलाई जा रही है उसे समाज के पदाधिकारी दूर करने का काम करें उन्हें जागरूर करें क्योंकि वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि सामाजिक कार्य में साहू समाज आगे आया है यह बहुत ही सराहनीय है। हमारे समाज के चिकित्सक भी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। कौशल स्वर्णबेर ने बताया कि वेबीनार की शुरुआत समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने अपने उदबोधन से की। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों द्वारा विभिन्न जिलों में बेहतर काम किए जा रहे हैं। एंबुलेंस से लेकर कोविड केयर सेंटर भी खोले गए हैं तो कहीं-कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है। कंसंट्रेटर मशीन भी खरीदे जा रहे हैं। बेवीनार में वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी अपना मार्गदर्शन दिया। इस बेवीनार का आयोजन प्रदेश साहू संघ के चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा.नीलकंठ साहू की टीम के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनू साहू ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि इस वर्चुअल बैठक में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं निश्चित ही समाज के लोगों को इससे काफी मदद मिलेगी। इस वेबीनार में रायपुर संभाग के सभी छह जिलों के अध्यक्षों ने भी अपनी बात रखी। इस बैठक में प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों के साथ ही समाज के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और पदाधिकारी भी शामिल हुए थे।
वैक्सीन जरूर लगवाएं: डां. कृष्णकांत
अंबेडकर अस्पताल के हार्ट-चेस्ट एवं वेस्कुलर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.कृष्णकांत साहू ने वर्चुअल बैठक में कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को कई जगह विरोध किया जा रहा यह अनुचित है। क्योंकि टीका ही वर्तमान में इस बीमारी को रोकने का मजबूत आधार है। इसलिए अपने आसपास के लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूर करें।
What's Hot
कोरोना से दिवंगत हुए लोगों के परिजनों की हर संभव मदद का गृहमंत्री ने दिलाया भरोसा
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
