रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार, तबला, ढोलक, हारमोनियम वादन में पारंगत हितेन्द्र वर्मा अब हमारे बीच नहीं रहे, आज सुबह उनका निधन हो गया। उनके निधन पर स्वजाति बंधु, परिजनों, रिश्तेदारों, ईष्ट मित्रों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। स्वर्गीय श्री वर्मा का छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के युवाओं के मार्गदर्शन में काफी सक्रिय भूमिका रही है। वे युवा समाज के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर परगनिहा के कार्यकाल में सह सचिव के पद पर पदासीन रहे। काफी समय तक समाज में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा खास करके कला के क्षेत्र में। स्वर्गीय श्री वर्मा को जानने वालों का कहना है कि युवा समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी रही और वे सभी के सुख दुख के साथी रहे है, साथ ही उनका हंसमुख और मिलनसार व्यवहार के सभी कायल थे। उनके करीबी साथीगण बताते है कि हितेन्द्र वर्मा की किशोरावास्था से ही छत्तीसगढ़ी लोककला के क्षेत्र में काफी रूची रही है, उनका पूरा परिवार कला के क्षेत्र से जुड़ा हुआ रहा है, जब गांवों में रामलीला, संगीतमयी रामायण की प्रस्तुति के दौर में इनके परिवार की सक्रिय भूमिका रही है। इसीलिए हितेन्द्र वर्मा के जीवन पर इसका गहरा असर पड़ा और वे कला के क्षेत्र में भी काफी लोकप्रिय रहे। छत्तीसगढ़ी के वरिष्ठ साहित्यकार टिकेन्द्र टिकरिहा द्वारा लिखित नाटकों में अपने पात्र का जीवंत किरदार निभाते थे, तो पूरा सभागार दर्शकों की तालियों की गूंज उठती थी, वे उन पात्रों में ऐसे डूब जाते थे कि उन्हें कुछ सुध-बुध नहीं रहता था। वे हास्य के साथ ही सभी नौ रसों से सुसज्जित किरदारों को भी निभाया है। लेकिन आज वे हमारे बीच नहीं है, है तो केवल उनकी यादें…, शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य डॉट काम न्यूज पोर्टल परिवार की विनम्र श्रद्धांजलि…।
What's Hot
नहीं रहे हितेन्द्र वर्मा, कुर्मी समाज के युवाओं के मार्गदर्शन में सक्रिय भूमिका को किया जायेगा याद…
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

