बीजापुर। नगर सेना बीजापुर के सैनिकों ने आगामी बरसात में संभावित बाढ़ एवं आपदा से बचाव के लिए महादेव तालाब में मॉकड्रिल कर परीक्षण किया। बाढ़ एवं संकट में फंसे किसी व्यक्ति को कैसे बचाया जाये, इसका उपस्थित लोगों के बीच जीवंत प्रदर्शन किया गया। ताकि वास्तविक संकट के हालात से सामना होने पर किसी प्रकार के चूक की गुंजाइश न हो। बचाव में काम आने वाली वाटर बोट, एल्युमीनियम बोट, एचडीपीई बोट सभी उपकरण सही एवं चालू हालत में पाए गये। बाढ़ आपदा प्रबंधन प्रभारी एवं एसडीएम भोपालपटनम डॉ हेमेंद्र भुआर्य ने बाढ़ एवं आपदा से सबंधित जानकारी का जायजा लिया। जिला सेनानी नगर सेना एन एस नेताम के नेतृत्व में मॉकड्रिल के प्रथम चरण की कार्रवाई आज सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि बरसात का सीजन शुरू होने के पूर्व संभावित आपदा को ध्यान में रखते हुए यह मॉकड्रिल किया गया तथा बाढ़ आपदा के समय काम आने वाले उपकरणों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया गया। श्री नेताम ने बताया कि बाढ़ बचाव दल में 30 सदस्यों की टीम चौबीसों घण्टे आपदा से निपटने के लिए तैयार रहती है। नगर सेना, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा एवं एसडीआरएफ तथा जिला प्रशासन के आदेश एवं निर्देशन में यह बाढ़ बचाव टीम हमेशा तैयार रहती है। नगर सेना के प्लाटून कमांडर निर्मल साहू के नेतृत्व में माकड्रिल महादेव तालाब बीजापुर में कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर सेना के कंपनी कमांडर पिटर तिर्की, सूबेदार एम एन के नाग, नायक कृष्णा, मुसाराम सहित अन्य नगर सेना के जवान मौजूद रहे।
What's Hot
महादेव तालाब में मॉकड्रिल, बाढ़ एवं आपदा से बचाव की तैयारी हुई पूर्ण
Previous Articleअनाधिकृत अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियों की सेवा समाप्ति के पहले सुनवाई के लिए अंतिम अवसर
Next Article जिन्दगी के प्रति सजगता बनी अन्य लोगों के लिए प्रेरणा
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

