रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के चुनाव को कोरोना ग्रहण लग गया है, ऐसा प्रतीत होता है, तभी तो कोरोना संक्रमण के चलते एक बार फिर इसे 4 माह तक के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इस आशय का प्रस्ताव आज संपन्न समाज के केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के रोकथाम और उसके प्रभावी नियंत्रण के लिए शासन द्वारा पर्याप्त कदम उठाये जा रहे है। ऐसे समय में सार्वजनिक स्थलों और कार्यक्रमों के संचालन के लिए सशर्त अनुमति दी गई है। मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं 6 राज के राजप्रधानों का चुनाव दिनांक 4 अप्रेल 2021 को प्रस्तावित था, कोरोना संक्रमण के कारण जिला दण्डाधिकारी रायपुर, दुर्ग के द्वारा उक्त चुनाव पर रोक लगाया गया था, कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के पश्चात दिनांक 6 जून 2021 को केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमौर की अध्यक्षता में केन्द्रीय कार्यकरिणी एवं समस्त राजप्रधानों की उपस्थिति में चुनाव प्रभारी अनिल नायक के द्वारा चुनाव कराने हेतु वर्चुअल समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया था।
बैठक में सभी ने जिला दंडाधिकारी के पूर्व आदेश पर दिशा निर्देश के पश्चात ही पुन: निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था, जिस पर दिनांक 16 जून 2021 को जिला दंडाधिकारी रायपुर के समक्ष चुनाव कराने के अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था लेकिन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रायपुर ने उक्त आवेदन पर 21 जून 2021 को आदेश जारी किया जिसमें वर्तमान परिस्थिति में सामाजिक चुनाव नही कराने का आदेश दिया है, एवं उक्त आदेश का उल्लंघन करने की दशा में नियमानुसार विधिअनुकूल कड़ी कार्यवाही करने की बात कही गयी है। उक्त आदेश पश्चात आज दिनांक 24 जून को केन्द्रीय अध्यक्ष एवं समस्त राजप्रधान, संरक्षकों की उपस्थिति में कोर कमेटी की आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष एवं राजप्रधान पद के कुछ प्रत्याशियों के द्वारा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रायपुर के आदेश का उल्लंघन कर प्रेस क्लब रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय अध्यक्ष के विरुद्ध समाज में विरोधाभास पैदा करते हुए लांछन लगाया है एवं चुनाव जानबूझकर नही कराने आरोप लगाया है, ऐसे समाज विरोधी लोगों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रायपुर के आदेश का पालन करते हुए एवं मूलत: कुर्मी समाज कृषक वर्ग के है एवं मानसून वर्षाकाल को देखते हुए खेती किसानी का कार्य प्रभावित ना हो इसे ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन के आदेश को पालन करते हुए उक्त चुनाव को आगामी 4 माह तक चुनाव स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही आगामी चुनाव में केन्द्रीय अध्यक्ष के साथ सभी 10 राज में राजप्रधानों का भी चुनाव कराने हेतु आगामी कार्यकरिणी की बैठक में एजेंडा रखकर प्रस्तावित करने का फैसला लिया गया।
