रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में फर्जी राशन कार्ड बनाये जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि खाद्य नियंत्रक की आईडी हैक कर इस फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया गया है। हैकर ने करीब 185 फर्जी राशन कार्ड बना डाले और हजारों का राशन भी आहरण कर डाला। इन फर्जी राशन कार्डों में 44 अंत्योदय और 141 सामान्य कार्ड शामिल है। सभी 185 फर्जी राशन कार्ड जनपद पंचायत धमधा, पाटन, दुर्ग और भिलाई निगम व भिलाई चरोदा निगम की राशन दुकानों में संलग्न हैं। फर्जी राशन कार्ड में से 57 कार्ड से आठ जून 2021 तक 80 हजार 335 रुपये का खाद्यान्ना भी आहरण किया गया। यदि पूरे फर्जी राशन कार्ड से खाद्यान्न का उठाव होता तो शासन को हर महीने करीब दो लाख 30 हजार 467 रुपये का नुकसान उठाना पड़ता। जिला खाद्य नियंत्रक की आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर विभागीय माड्यूल से कुल 185 फर्जी राशन कार्ड बनाए गए हैं। जिसके बारे में विभाग के किसी भी अधिकारी को जानकारी नहीं तक नहीं थी। फर्जी राशन कार्ड में से 57 कार्डों से खाद्यान्न भी आहरण कर लिया गया। खाद्यान्न आहरण के बाद विभाग के निरीक्षक को इसकी जानकारी हुई। तब उन्होंने विभागीय स्तर पर जांच की। फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

