रायगढ़ । सिटी कोतवाली के अन्तर्गत संजीवनी अस्पताल के पास शुक्रवार को समाज का शर्मसार करने वाली घटना समाने आई है। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर को कल दोपहर मुखबिर से रक्त के जरूरतमंदों को निर्धारित शुल्क से करीब 3500 से 4000 रुपए अधिक रकम लेकर अवैध रूप से ब्लड बेचने की सूचना मिली। ऐसे में कोतवाली टीआई मनीष नागर अपने मुखबिर को ही ग्राहक बनाकर आरोपी से ब्लड का सौदा करने भेजा, इस दौरान आरोपी रंगे हाथों पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार ब्लड-बैग के अवैध बिक्री की सूचना पर कोतवाली प्रभारी टीआई नागर, उपनिरीक्षक नंदलाल पैंकरा हमराह आरक्षक हेमकुमार सोन, मनोज पटनायक के साथ संजीवनी अस्पताल पहुंचे, जहां संदेही मोहम्मद इम्तयाज खान पिता नजीर खान उम्र 30 वर्ष निवासी ढिमरापुर के कब्जे से अवैध रूप से मानव रक्त (ब्लड बैग) बरामद हुआ। पूछताछ में संदेही इम्तयाज खान संजीवनी अस्पताल के रायगढ़ ब्लड बैंक से 3500 रूपये में खरदीकर लाना बताया गया। कोतवाली पुलिस की टीम ने जब सिलसिलेवार संदेही और गवाहों से पूछताछ की तब संजीवनी अस्पताल के रायगढ़ ब्लड बैंक संचालक/पैथोलाजी प्रभारी प्रदीप पाण्डेय की संलिप्तता भी पाई गई, जिसके साथ आरोपी इम्तयाज खान ब्लडबैंक से ब्लड-बैग की चोरी कर मार्केट में जरूरतमंदो को वास्तविक रेट से 3500 से 4000 रुपए में बिक्री करता था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी 1- मोहम्मद इम्तयाज खान पिता नजीर खान उम्र 30 वर्ष निवासी ढ़िमरापुर 2- रायगढ ब्लड बैंक के प्रभारी/संचालक प्रदीप पाण्डेय के विरूद्ध ब्लड बैग जप्ती आदि की कार्रवाई इस्तगासा धारा 41(1-4)जाफौ0/379 भादवि के अन्तर्गत कर आरोपियों के खिलाफ असल अप.क्र. 829/2021 धारा 269, 270, 380, 411, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं कोतवाली पुलिस ने संजीवनी अस्पताल प्रबंधक को नोटिस दिया गया है, जिसमें पूछा गया है कि ब्लडबैंक से ब्लड-बैग का वास्तविक मूल्य क्या है ? जप्त ब्लड मानव ब्लड है एवं किस उपभोक्ता के नाम से किस मरीज के लिये प्रदाय किया गया है ? कोतवाली पुलिस मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायगढ़, जिंदल रोड सीएमओ कार्यालय को भी प्रतिवेदन भेजा गया कि प्राप्त ब्लड के संबध में कार्यवाही करें। कोतवाली पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही है, जीवनरक्षक रक्त की अवैध ब्रिकी से जुड़े जितने भी लोगों की संलिप्तता पाई जाएगी, उन पर विधि अनुरूप कार्रवाई होगी। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा दिया है।
ब्लड बैंक प्रभारी के साथ मिलकर कर लहू की कालाबाजारी कर रहा था इम्तियाज, महामारी एक्ट के तहत दोनों हुए गिरफ्तार
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

