रायपुर। देर रात अकेला पाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने वाले देवर का भाभी ने गला काट डाला। यह रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना छत्तीसगढ़ के सिमगा थाना के ग्राम चक्रवाय में घटी है। पुलिस ने आरोपी भाभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 8 जुलाई को ग्राम पंचायत चक्रवाय के सरपंच दौलत बंजारे ने सूचना दी कि गुहाराम निषाद की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है। सूचना पर पुलिस ग्राम चक्रवाय पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी का घर में दबदबा था और वो अपनी भाभी आमीन बाई को अक्सर तंग करता था। पुलिस ने अमीन बाई से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। अमीन बाई ने पुलिस को बताया कि मृतक गुहाराम का घर में दबदबा था। वो अमीन बाई के सभी कामों में न सिर्फ टोका टाकी करता था बल्कि पति के सामने उसे जलील भी करता था। उम्र व रिश्ते में छोटा होने के बावजूद वो बदतमीजी से पेश आता था। घटना के दिन अमीन बाई घर पर अकेली थी। इतने में देवर गुहाराम आ गया। रात करीबन 10 बजे वो आमीन बाई के पास आया और बोला कि चल आज घर में कोई नहीं है। तू और मैं हैं। चल साथ सोते हैं, कहते हुए आमीन बाई का हाथ पकड़कर खींचते हुए बेडरूम की ओर ले जाने लगा। आमीन बाई ने कहा कि ये सब नहीं करूंगी। ये कहते हुए उसने हाथ छुड़ा लिया और अंगना के चौरा के पास बैठकर रोने लगी। तभी फिर गुहाराम आया और आमीन बाई के बाल खींचते हुए तू चल कैसे मेरे साथ नहीं चलेगी कहते हुए साथ में लेकर बेडरूम में गया। जब आमीन बाई ने उससे कहा कि सबको बता दूगीं तब गुहाराम निषाद उसे छोड़कर अपने बिस्तर पर जाकर सो गया। जब गुहाराम सो गया तो खाट के नीचे रखे परसूल को उठाकर अमीन बाई ले आई और गुहाराम का गला काट दिया। पुलिस ने अमीन बाई को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
What's Hot
Previous Articleमुख्यमंत्री ने एसडीजी सेल गठित करने के प्रस्ताव को दी सहमति
Next Article छत्तीसगढ़ में अब तक आज 359.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
