राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने तथा संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच शहरी व ग्रामीण इलाके में कोरोना टीकाकरण कार्य में लगातार तेजी लाई जा रही है। टीकाकरण हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए एक दिन पूर्व मुनादी कराई जा रही है। जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शत.प्रतिशत लोगों के टीकाकरण के लिए गांव-गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं। जिन लोगों ने टीका का पहला डोज ले लिया है, उनसे अपनी बारी आने पर दूसरी खुराक भी अनिवार्य रूप से लेने की अपील की जा रही है। कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने हेतु वर्तमान में टीकाकरण ही सबसे कारगर उपाय है, इस बात पर जोर देते हुए ग्राम पंचायत दुधली तथा आश्रित ग्राम कलकसा के 328 ग्रामीणों का कोरोना टीकाकरण किया गया। ग्रामीणों ने भी जागरुकता का परिचय देते हुए शिविर स्थल पर पहुंचकर उत्साह से टीका लगवाया। इस दौरान ग्राम पंचायत दुधली के सरपंच मोहम्मद फिरोज तिगाला ने टीके का पहला डोज लगवाकर ग्रामीणों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण को एक महत्वपूर्ण चुनौती के रुप में लेकर कार्य किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वर्तमान में टीका ही सबसे उचित व प्रभावी माध्यम है और इसीलिए शत-प्रतिशत ग्रामीणों को टीकाकृत करने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना टीका लगवाने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें टीकाकरण के पूर्व गांव में मुनादी, दीवारों पर नारा लेखन तथा पोस्टरों के माध्यम से प्रचार प्रमुख हैं। उन्होंने बताया, जागरुकता अभियान का ही नतीजा है कि ग्रामीण अब स्वयं आगे आकर कोरोना टीका लगवाने लगे हैं और ग्राम पंचायत दुधली में अब तक लगभग 70 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस संबंध में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दुधली के आरएचओ गोपालकृष्ण साहू ने बताया, कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण तथा इससे बचाव हेतु शत-प्रतिशत ग्रामीणों के टीकाकरण का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत दुधली में आयोजित टीकाकरण शिविर में 197 लोगों को प्रथम तथा 131 लोगों को द्वितीय डोज का टीका लगाया गयाश्। उन्होंने बताया पहली खुराक शरीर के वायरस को पहचानने में मदद करती है और भविष्य में संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली तैयार करती है, जबकि दूसरी खुराक उस प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को और अधिक मजबूत करती है। इससे शरीर कोविड संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाता है। उन्होंने अपील की है, जिले के वह नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है, लेकिन अभी तक कोविड का टीका नहीं लिए हैं, ऐसे लोग अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका जरूर लगवाएं। टीका लगवाने के बाद अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए जागरूक करें। साथ ही टीकाकरण से बाद भी मास्क, सैनेटाइजर तथा आवश्यक शारीरिक दूरी का अनिवार्यतः पालन करें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सकेश्। हायर सेकंडरी स्कूल परिसर दुधली में आयोजित टीकाकरण शिविर में गोपालकृष्ण साहू के साथ सीएचओ भूमिका साहू, आरएचओ नम्रता खान, मधुमति साहू, उदित हरदेल व स्टाफ नर्स किरण साहू ने अहम भूमिका निभाई।
What's Hot
Next Article कोरोना से बचाव के लिए अब तक 1.13 करोड़ टीके लगाए गए
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
