शहर व उसके आसपास के इलाकों में लोग खुद को रात में भी सुरक्षित महसूस करें और कहीं भी बेखौफ होकर आ-जा सकें इसके लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने की शुरूआत हो गई है। रात में सुरक्षा की व्यवस्था देखने के लिए खुद बस्तर आईजी सुंदरराज पी और एसपी जितेंद्र मीणा सड़कों पर उतरे।
इस दौरान दोनों अफसरों ने पैदल ही पूरे शहर का भ्रमण किया और रात में चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस जवानों से बातचीत की और उनसे कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान अफसरों ने जवानों को कई टिप्स भी दिए और कहा कि संदिगधों पर हर हाल में कार्रवाई करनी है।
आईजी और एसपी ने रात में पुलिसिंग की व्यवस्था लाइव देखी इसके अलावा रात में पुलिसिंग के संबंध में जवानों से भी फीडबैक लिए। इसके बाद पुलिसिंग में सुधार और लोगों की मदद के लिए रात में किओस्क पुलिस सहायता केंद्र खोलने की प्लानिंग की। अफसरों ने सेंसिटिव स्पॉट महावीर चौक, गोलबाजार चौक, संजय मार्केट चौक, नया बस स्टैंड समेत अन्य जगहों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
