रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष एवं राजप्रधान पद के लिए निवार्चन अधिसूचना जारी कर दी गई है। समाज के चुनाव अधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक आज दिनांक से सभी 10 राजों में आचार संहिता लागू हो गई है। राजों में चुनाव संबंधी बैठक ही आयोजित रहेगी। किसी प्रकार का प्रकरण सामाजिक कार्य अमान्य रहेगा। पूर्व में जिस समय वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण चुनाव स्थगित थी, प्रक्रिया वहीं से शुरू होगी। सभी प्रत्याशी केन्द्र व राज यथावत रहेंगे। तत्कालीन चुनाव क्रम में बुथ स्तर के हमारे सामाजिक संचालकों की समीक्षा कर सूची एक बार प्रमाणित कर लें। दिनांक 10 अक्टूबर तक मुख्य चुनाव अधिकारी समक्ष प्रेषित करें। यथास्थति चुनाव मतदान सूची भी रहेगी। चुनाव नियमावली पूर्व की भांति लागू रहेगी। उन्ही के आधार पर चुनाव प्रक्रिया संचालित होगी। कार्य सुचारु रुप से होंगे। जिसके लिए ग्राम प्रमुख, क्षेत्र प्रधान, बुथ अधिकारी को दिशा निर्देश 5 संरक्षक को 2-2 राज में समीक्षा बैठक लेकर पूर्ण जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी को देंगे। राज के राजप्रधान मुख्य रिटर्निंग अधिकारी तिथि सुनिश्चित कर सरंक्षक को सूचित करें। केन्द्रीय अध्यक्ष एवं 6 राज के राजप्रधान पलारी, बलौदाबाजार, तिल्दा, धमधा, दुर्ग रायपुर का चुनाव तिथि 31 अक्टूबर को समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। सरलीकरण चुनाव प्रणाली के नियम एवं शर्तें पूर्व की भांति लागू रहेगी। राजों में चुनाव की सामग्री पहुंच गई है उसे बुथ के हिसाब से बंडल बनाकर व्यवस्थित कर लेवे। राज की मुख्यालय की सूची तथा कार्यालय प्रभारी का मोबाइल नंबर मुख्य चुनाव अधिकारी के पास अंकित करवाये। चुनाव अधिकारी के पास आचार संहिता धारा (60) के अंतर्गत सर्व अधिकार होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर समाज संविधान के अनुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी मतदान केन्द्रों पर शासन के नियमानुसार कोविड-19 के निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। जैसे सैनेटाइजर, सामाजिक दुरी, फेशकवर मास्क, हैंडवाश। चुनाव संबंधी बैठक कुर्मी बोर्डिंग में 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे रखी गई है।
What's Hot
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज : चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता लागू
Previous Articleवेब-सीरिज ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ के बाद छत्तीसगढ़ में अब मशहूर फिल्मकार की ‘जहांनाबाद’ की भी शूटिंग
Next Article नाजायज रिश्ता बरकरार रखने बनाया दबाव, हुआ यह परिणाम
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
