रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर ने वित्त निर्देश 10/2020 दिनांक 03 जुलाई 2020 जारी कर वेतनवृद्वि दिए जाने एवं एरियर्स राशि को नगद 06 माह उपरांत देते हुए नववर्ष के वेतन में जुड़कर कर्मचारी अधिकारी को प्राप्त होने संबंधी आदेश भी प्रसारित कर दिया है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की इस परिप्रेक्ष्य में आपात् बैठक 3 जुलाई 2020 को संध्या 5.00 गौरवपथ स्थित प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध के भवन में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता कमल वर्मा संयोजक ने किया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कलम वर्मा एवं प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया है कि फेडरेशन की बैठक में सभी उपस्थित संगठन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बधेल एवं अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, प्रदेश के लाखों कर्मचारियों, 28 जिलों में तैनात संगठनों के जिला तहसील विकासखण्ड अध्यक्षों की चट्टानी एकता के लिए साधुवाद ज्ञापित किया गया। जिनकी एकता के बल पर विपरित परिस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा कल न केवल 01 जुलाई से वेतनवृद्वि प्रदान करने की धोषणा की गई अपितु स्वयं ट्वीट कर इसकी अधिकृत धोषणा भी की तथा आज वित्त विभाग से तदाशय के आदेश भी प्रसारित कराया गया। आज प्रसारित आदेश के तहत 01 जुलाई 2020 को देय वेतनवृद्वि कर्मचारियों को स्वीकृत की जाकर विधिवत् उसकी प्रविष्टि सेवापुस्तिका में की जावेगी। तदुपरांत वेतन वृद्वि प्रमाण-पत्र जारी किया जावेगा। पुनरीक्षित वेतन्मान् 2017 जो 7 वें वेतनमान् के अनुरूप प्रदेश में लागू है, सभी शासकीय सेवकों को 3 प्रतिशत् वेतनवृद्वि स्वीकृत की जावेगी। किंतु वेतन में जोड़कर नगद भुगतान न किया जाकर, 01 जनवरी से 30 जून 20 तक की राशि एकमुश्त 06 माह के एरियर्स राशि का भुगतान 01 जनवरी 2021 को किया जावेगा। इसी प्रकार 01 जनवरी 2021 को देय वेतनवृद्वि भी निर्बाधगति से उक्तनुसार ही स्वीकृत किया जाकर, उन्हें भी 06 माह बाद, 01 जुलाई 2021 को 01 जनवरी 21 से 30 जून 2021 तक की एरियर्स सहित नगद भुगतान की जावेगी। बैठक के अंत में सभी संबद्ध लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, आपस में पुष्पहार, पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन करते हुए मिठाई बांटी गई। आज की बैठक में संयोजक कमल वर्मा, प्रदेश तृतीय वर्ग महामंत्री विजय कुमार झा, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संध कार्यकारी प्रांताध्यक्ष संजय सिंह, शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष राजेश चटर्जी, वन कर्मचारी संध अध्यक्ष सतीश मिश्रा, कर्मचारी कांग्रेस अध्यक्ष बी.पी.शर्मा, बहुउदेश्यीय स्वास्थ कर्मचारी संध अध्यक्ष पंकज पाण्डेय, राजेश रिछारिया प्रांताध्यक्ष डिप्लोमा इंजिनियर्स एशोसिएशन, यशवंत वर्मा प्रांतीय महामंत्री छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, दिलीप झा प्रांतापध्यक्ष नियमित व्याख्याता संघ, देवलाल भारती मंत्रालय कर्मचारी संध, सत्येन्द्र देवांगन प्रांतीय महामंत्री अपाक्स, अमोद श्रीवास्तव संयुक्त मंत्रालयीन कर्मचारी संध, पी.के.नामदेव महामंत्री, ए.के.चेलक प्रांतीय महामंत्री राज्य कर्मचारी संध, संतोष त्रिपाठी संरक्षक राजस्व पटवारी संध, एम.एल.चन्द्राकर प्रांतीय सचिव सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी संध, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तिवारी, आर.के.ठाकुर, वीरन्द्र नामदेव पेंशनर्स संध प्रांतीय अध्यक्ष, सुनील बिजवे, महासचिव कर्मचारी कल्याण संध इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, व्ही.पी.तिवारी, राजेश सोनी, समीर अहमद्, दीपक श्रीवास, आर.एस.प्रधान आदि शामिल थे।
1 जुलाई से वेतनवृद्धि का आदेश, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मनाई खुशियां, मिठाई बांट किया इजहार…
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
