बंगलुरू। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने बयान दिया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि शहर में कोविड-19 के मामलों में इतनी वृद्धि की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि ये जो वृद्धि हो रही है, उसके जुलाई के अंत तक होने की संभावना थी, लेकिन डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि सरकार स्थिति से निपटने को तैयार है। सुधाकर ने कहा, बंगलूरू में लॉकडाउन में छूट देते समय हमें पता था कि मामले बढ़ेंगे, लेकिन हमें जो सूचना मिली थी उससे इनके इतना बढऩे का अंदाजा नहीं था। उन्होंने पत्रकारों से कहा, इतने मामले जुलाई के अंत तक आने की उम्मीद थी, लेकिन यह थोड़ा पहले हो रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है, हम सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं और किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। राज्य में सात जुलाई की शाम तक कोविड-19 के 26,815 पुष्ट मामले थे, जिनमें से 416 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और 11,098 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमे से 11,316 मामले बंगलूरू शहर के हैं। मंगलवार को भी यहां सामने आए 1498 नए मामलों में से करीब 800 बंगलूरू शहर से थे। (एजेंसी)
कोरोना को लेकर मंत्री का बयान, कहा-शहर में कोरोना मरीज इतने बढ़ जाएंगे…ऐसी उम्मीद नहीं थी…
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
