कानपुर मुठभेड़ के कुख्यात अपराधी विकास दुबे को यूपी एसटीएफ की टीम ने मार गिराया। यह पूरा घटनाक्रम एक फिल्मी अंदाज में किया गया। जिसको यूपी पुलिस एनकाउंटर बता रही है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इसे हत्या बता रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर सवालों के घेरे में एसटीएफ नजर आ रही है। तो वहीं दूसरी तरफ सवाल है कि आखिर विकास दुबे ने आत्मसमर्पण किया या फिर पुलिस ने उसे पकड़ा है। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के मुताबिक कोई भी एनकाउंटर पूरी तरह से वास्तविक होना चाहिए। लेकिन अब यूपी पुलिस कह रही है कि उसने आत्मरक्षा में गोली चलाई। (एजेंसी)