० सर्दी-खांसी या बुखार के लक्षण प्रतीत होने पर तत्काल जांच कराने की अपील
० कोरोना जांच कराने के लिए प्रत्येक वर्ग के लोगों को किया शामिल
कबीरधाम। कोविड संक्रमण रोकने के लिए जिले में टीकाकरण के साथ ही जांच को भी लगातार बढ़ाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में कबीरधाम शहरी क्षेत्र में कोविड जांच व लक्षण वाले लोगों के चिन्हांकन के लिए डोर टू डोर सामुदायिक सर्वे किया जा रहा है। कोरोना जांच मुहिम 2 फरवरी तक चलाई जाएगी, जिसमें विभिन्न वर्ग के लोगों का कोविड टेस्ट किया जाएगा।
जन स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के निर्धारित स्थानों के साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सीमावर्ती बार्डर चेक पोस्ट में भी निशुल्क कोरोना जांच कराई जा रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक निःशुल्क कोरोना जांच कराने की व्यवस्था की गई है। साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई अथवा स्वाद या सूंघने की क्षमता का अभाव होने पर 24 घंटे के भीतर कोरोना जांच कराने की अपील की जा रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम का प्रयास करते हुए पहले दिन सभी सरकारी व प्राइवेट बैंक तथा पुलिस थाना व बटालियन के अधिकारी-कर्मचारियों की कोविड जांच की गई।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार मंडल ने बताया, वर्तमान हालात में लोगों को बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जिले के सभी प्रमुख वर्ग के अध्यक्षों को पत्र लिखकर सभी सदस्यों समेत कोविड जांच के लिए दिन निर्धारित कर योजना बनाई गई है। इसी योजना के अनुरुप संबंधितों की कोविड जांच की जा रही है। इसी क्रम में अब सभी कपड़ा, ज्वेलरी, अनाज, स्टेशनरी आदि व्यापारी, सब्जी व्यापारी, चौपाटी एवं फुटकर विक्रेताओं तथा गैरेज दुकानदार, होटल, रेस्टोरेंट, लॉज, सैलून, मिष्ठान्न भंडार, किराना दुकान तथा ड्राइव्हारों की कोरोना जांच की जाएगी। सभी पेट्रोल पंप संचालकों व कर्मचारियों का भी कोविड टेस्ट किया जाएगा। इसी तरह 19 जनवरी से शुरु किया गया यह जांच अभियान 2 फरवरी तक चलाया जाएगा।
डॉ. मंडल ने कोविड व इसके नए वैरिएंट ओमिक्रान से बचाव हेतु लोगों से मास्क लगाने, भीड़ वाली जगहों में जाने से बचने व कोविड टीकाकरण अवश्य करवाने की अपील की है। कोविड के दुखद हालातों से बचने के लिए जल्द जांच, कोविड पॉजिटिव आने पर त्वरित उपचार और देखभाल को उन्होंने अतिआवश्यक बताया है।
What's Hot
Previous Articleसरकारी स्कीम का मिला लाभ और बदल गई तकदीर
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
