सोशल मीडिया की दुनिया बेहद खास है. यहां पर किसी को कोई आइडिया नहीं है कि कब क्या वायरल हो जाए. कई बार ऐसी चीजें वायरल हो जाती है जिसे देखकर नेटिजन्स अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाते हैं. अब इस एक्सीडेंट के वीडियो को ही देख लीजिए. वीडियो देखने में जितना खतरनाक है उतना मजेदार भी है. वीडियो में एक ट्रक कच्चे रास्ते पर चलते हुए दो हिस्सों में टूट जाता है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. साथ ही गजब की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
रास्ते पर चलते-चलते अचानक दो हिस्सों में टूटा ट्रक
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक कच्चे रास्ते पर कहीं जा रहा होता है. ट्रक चालक आराम से ट्रक को कच्चे रास्ते पर चला रहा है. गड्ढे होने के कारण ट्रक इधर-उधर डोलता है फिर अचानक से एक तरफ झुक कर दो हिस्सों में टूट जाता है. ट्रक का ऊपर का हिस्सा जमीन पर गिर पड़ता है तो इंजन लगा नीचे का हिस्से अपनी रफ्तार से बिना ड्राइवर के आगे बढऩे लगता है. वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे हैं. साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक ट्रक के नीचे के हिस्से को पकडऩे के लिए भागता हुआ नजर आता है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
‘आत्मा’ ने ‘शरीर’ का त्याग कर दिया
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘आत्मा’ ने ‘शरीर’ का त्याग कर दिया वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. अब तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं हजारों लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोग कमेंट सेक्शन में ट्रक और उसकी हालत को लेकर हंसी ठिठोली करते हुए नजर आ रहे हैं.
