कवर्धा । कोविड का प्रकरण छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में बढने की खबर के बीच राज्य शासन ने समस्त जिलों के सभी शासकीय व निजी अस्पतालों में कोविड जांच बढाने के निर्देश दिए हैं। कबीरधाम में कोविड जांच के साथ-साथ कोविड टीकाकरण मुहिम को भी तेज करते हुए कार्ययोजना तैयार कर लिया गया है। दरअसल यहां यह बताना लाजमी होगा कि कोविड के पिछले तीनों लहर में कोरोना संक्रमितों की आपातकालीन स्थितियों अथवा निधन में उन लोगों की संख्या सर्वाधिक थी जिन्होंने कोविड का टीका या तो लगवाया ही नही था या अपना सभी डोज पूरा नही करवाया था। अतः सही अंतराल में कोविड टीका का सभी डोज़ अवश्य लगवाएं इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट लगातार मुहिम चलाकर जनजागरूकता भी कर रहा है और डोर टू डोर टीम भी भेज रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने इस सम्बन्ध में बताया कि जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में जिले भर में कोविड जांच व टीकाकरण मुहिम को रफ्तार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन की संयुक्त टीम बनाकर वार्ड वार डोर टू डोर सर्वे करके छूटे हुए लोगों का कोविड टीकाकरण व लक्षण वाले लोगों का कोविड जांच करवाया जा रहा है। डॉ मुखर्जी ने बताया कि टीम द्वारा समस्त महिलाओं व शून्य से 5 वर्ष तक के समस्त बालक-बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच व लक्ष्य दम्पत्तियों का माहवारी सर्विलेंस का कार्य भी किया जा रहा है।
कवर्धा के इन वार्डों में डोर टू डोर सर्वे जारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि पुनः टीम गठित कर मुहिम को 12 जून से डोर टू डोर सघन सर्वे करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि 12 जून को वार्ड क्रमांक 3 कैलाश नगर में आर एच ओ अश्वनी श्रीवास्तव औ छबिलाल व प्रिया साहू द्वारा सर्वे किया जाएगा। इसी प्रजार वार्ड 9 में कीर्ति डिंडोरे, अनिल मरावी और ज्योति सिन्हा, वार्ड 13 में झरोखा कौशिक, गोविंद वर्मा और भारती साहू सेवा देंगे। वार्ड 17 में उषा पात्रे , मुकेश चन्द्रवंशी, सोनम चंदेल, वार्ड 21 में शाहिदा खान,राजेन्द्र वर्मा, संतोषी चन्द्रवंशी, वार्ड 26 में सत्यभामा, रिमन जोशी और प्रियंका चन्द्रवंशी ,अमलीडीह क्षेत्र में गायत्री कुम्भकार और दीना पनागर, रेंगाखार खुर्द क्षेत्र में कुसुमलता और भंगेज द्वारा सर्वे कार्य किया जाएगा। यह सर्वे 12 जून से 30 जून तक वार्डवार जारी रहेगा।
18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के आमजन निजी चिकित्सालयों में लगवा सकते हैं बूस्टर डोज़
शासकीय संस्थानों में 12 से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज़ निःशुल्क लगाया जा रहा है। इसके बाद जिन्हें सेकेंड डोज़ लगवाए 9 माह हो चुके हैं वे लोग चिन्हांकित निजी चिकित्सालयों में बूस्टर ( प्रिकॉशन ) डोज़ लगवा सकते हैं। सीएएचओ डॉ मुखर्जी ने फ्रंट लाइन वर्कर्स समेत सभी से अपना समस्त कोविड टीका का डोज़ अवश्य लगवाने की अपील की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सही समय पर टीकाकरण करवाएं और कोविड से होने वाले आपातकाल से बचें।

