सराईपाली जिला जेल में बन्दी की मौत का मामला सामने आया है । आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पहूंच धरना दिया और कार्रवाई की मांग घंटों तक बैठे रहे दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डटें रहे।इस बीच खबर चली कि बन्दी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया उसकी मौत हो गयी। मृतक हेमसागर को सात जून को जेल लाया गया था। महासमुन्द जिला जेल में बंदी की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आबकारी सराईपाली गांव बिछिया मे आबकारी टीम ने 7 जनवरी को छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था। इस दौरान शराब बनाने और बेचने के जुर्म में आबकारी टीम ने हेमसागर महिलांगे को हिरासत में लिया।आरोपी के पास से आबकारी टीम ने कार्रवाई के दौरान 17 लीटर हाथभट्ठी कच्ची महुआ शराब के अलावा 400 किलो ग्राम महुआ लहान भी बरामद किया। हेमसागर महिलांगे गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के सामने पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। जेल दाखिला के समय भी आरोपी का मुलायजा किया गया। स्वस्थ्य पाए जाने के बाद आरोपी का जेल में दाखिला हुआ। जिला जेल महासमुंद में 10 जून दोपहर करीब 2 बजे के बाद आरोपी की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी। लगातार झटका आने के बाद हेमसागर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया जहां उसकी मौत हो गयी। डॉक्टरों ने मौत का कारण विड्राल और कार्डियक अरेस्ट होना बताया।
जिला जेल महासमुन्द के जेलर मुकेश कुशवाहा ने बताया कि हेमसागर को स्वस्थ्य हालत में जेल दाखिल कराया गया था। जेल दाखिल होने के दिन से ही उसे विड्राल की स्थिति में पाया गया। शराब की अत्यधिक तलब के चलते उसे झटका भी आया। आरोपी पर लगातार नजर बनाकर रखा गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे तस्वीरें भी सामने आ रहा है जहा नाक से खून बहते भी नज़र और चोट के निशान भी नज़र आ रहा है । पीड़ित के परिवार वालो और ग्रामीणों ने मौत के बाद सराईपाली थाना के घेराव किए है और आरोपियों के खिलाफ जांच और कार्यवाही की मांग कर रहे है।मामले में महासमुंद पुलिस के एडिशनल एसपी ने कहा कि आबकारी टीम द्वारा डाक्टरी मुलायजा करवा कर जेल दाखिल किया गया था। और ऐसी घटना सामने आई है पीएम और पंचनामा हो गया ।वर्दी वालों का आतंक दलित विरोधी भी नजर आया ।पहले भी महिला की हुई मौत कुछ दिन पहले सराईपाली थाना के बगईजोर गांव में पुलिस की मनमानी से जमुना रात्रे की मृत्यु हो गई थी। 10 मई को फिर एक दलित युवक हेमसागर महिलागें की आबकारी पुलिस की मार से मौत का पुनः आरोप पर कई सवाल पुलिसिया कार्रवाई पर उठना लाजिमी है।सराईपाली पुलिस पर ऐसी शिकायतें पहली भी हो चुकी है। मगर राजनीतिक संरक्षण के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।आरोप है 5 तारिख को आबकारी पुलिस ने ग्राम पंचायत बिछिया रात्रि में मृतक के घर पहुंच कर शराब पकड़ने के नाम पर गाली गलौज कर धमकाते हुए बेरहमी से परिवार के बीच में जमकर मारपीट किया । जिसके कारण युवक के शरीरों में काफी चोटें आई जिसका गवाह मृतक के बच्चे हैं। यहां तक 10 साल की मृतक के बच्ची के साथ छेड़खानी करने की भी आरोप लगाया जा रहा है। बंगईजोर के महिला के मृत्यु पर भी सराईपाली थाना प्रभारी द्वारा मृत्यु का कारण बीमारी और नेचुरल डेथ बता रहा है। जबकि परिवार वाले झुमाझटकी के दौरान महिला के गिरने से मौत बताया जा रहा है।दोनों ही मामला से आरोप है कि पुलिस द्वारा दलितों को सुनोयोजित तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है।दोनों प्रकरण की मजिस्ट्रेट निगरानी में जांच होनी चाहिए । इस मामले में प्रदेश महिला आयोग ने संज्ञान लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है।यह भी पता चला है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अपने नेताओं को बताया है कि थाना प्रभारी आने के बाद मनमानी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस की छवि भी खराब हुई। कुछ लोगों ने विधायक किस्मत लाल नंद से मिलकर यह बात भी 5 माह पूर्व कहीं थी।
जेल में बन्दी की मौत, पहले भी पुलिस मनमानी पर विधायक व कलेक्टर से शिकायत
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

