रायपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के ग्राम मेड़पार में लगभग 50 मवेशियों की मौत की खबर मिल रही है। बताया जाता है कि इस गांव के एक परिसर में 120 मवेशी रखे गये थे। इस गांव के ्रग्रामीणों के मुताबिक मेड़पार बाजार गांव में गौठान नहीं है इसलिये जर्जर पुराने पंचायत भवन में मवेशियों को रखा जा रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पशुपालन विभाग के अधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए हैं।