नई दिल्ली। तेलंगाना के करीमनगर के सरकारी अस्पताल से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां 22 जुलाई को कोरोना का इलाज कराने आए एक बुर्जुग शख्स की अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के कारण जान चली गई। बता दें मरीज बेड से नीचे गिर गया था मगर उसे कोई उठाने तक नहीं आया था। दरअसल करीमनगर के सरकारी अस्पताल में कोरोना का इलाज कराने आए एक बुर्जुग को सांस की दिक्कत थी। वह अस्पताल में कोरोना का इलाज कराने आया था। इलाज के दौरान वह बेड से गिर गया। क्योंकि उसे सांस की दिक्कत थी इसलिए काफी देर जब उसे कोई उठाने नहीं आया तो उसकी मौत हो गयी। पास मौजूद अन्य मरीजों ने कहा है कि जैसे ही बुजुर्ग बिस्तर से नीचे गिरे तो तुरंत ही स्वाथ्यकर्मियों की इसकी जानकारी दे दी गई थी। मगर कोई भी उन्हें देखने नहीं आया। जिस समय स्वास्थ्य कर्मी उन्हें देखने आए तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है। और इस दुखद: घटना के लिए स्टॉफ के स्वास्थ्यकर्मियों को ही जिम्मेदार ठहराया है। (एजेंसी)