बलरामपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्याम धावड़े ने जिलेवासियों से कोविड-19 की इस संकटमय परिस्थिति में प्रशासन को सहयोग की अपील करते हुए अपना संदेश जारी किया है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है। इस महामारी से हमारा राज्य एवं जिला भी अछूता नहीं है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अब तक 186 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है, वर्तमान में 19 एक्टिव मरीज हैं जिनमें से 17 मरीजों का उपचार जिले के वाड्रफनगर में स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल में किया जा रहा है तथा 2 मरीजों का उपचार एम्स रायपुर में हो रहा है। जिले में अब तक 167 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, मैं आशा करता हूं कि शेष मरीज भी जल्द हमारे साथ होंगे। जिले में दैनिक रूप से संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है, जिसके क्रम को रोकने के लिए समस्त नगरीय निकायों तथा शंकरगढ़ मुख्यालय में 02 अगस्त रात्रि 12.00 बजे तक कुल 07 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। अत: यह अति आवश्यक है कि आप सभी नागरिकगण इसे सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस महामारी से निपटने के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जा रहा है। वाड्रफनगर में 30 बिस्तरीय कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार कर वहां मरीजों का उपचार प्रारंभ किया गया है, आज तक कुल 54 मरीज वहां से स्वस्थ होकर लौट चुके हैं, वर्तमान में भी 17 मरीजों का उपचार वाड्रफनगर हॉस्पिटल में हो रहा है। इसके अतिरिक्त पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में भी 200 बिस्तरीय कोविड हॉस्पिटल का कार्य भी अपनी पूर्णता की ओर है। कलेक्टर श्री धावड़े ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कोरोना संक्रमण से लडऩे के लिए पूरा प्रशासन आपके साथ खड़ा है। आप 7 दिन की लॉकडाउन अवधि में अधिक से अधिक समय अपने घर में रहें, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, मास्क का उपयोग करें, समय-समय पर अपने हाथों को धोएं स्वच्छता का ध्यान रखें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर संयमित व्यवहार के साथ भारत सरकार तथा राज्य सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा, साथ ही अपने दैनिक जीवन में भी शामिल करना होगा तभी हम स्वयं, परिवार, समाज एवं देश को इस महामारी से बचा पाएंगे।
What's Hot
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
