रायपर। राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी छ.स.पा., प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे ने कहा है कि भारत में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य था, जो ईश्वरीय कृपा से कोरोना सहित सभी प्राकृतिक विपदाओं से दूर रहा है। पर शासकीय व्यवस्था, शासन का प्रबंध भ्रष्टाचार करने के उद्देश्य से कोरोना फैलाने में सफल हो गया। दुनिया कोरोना पर घुटना टेक दिया है। भारत कोरोना के शौर्यमौर देश के रूप में सामने आ रहा है। छत्तीसगढ़ कोरोना से अछूता था। भूपेश सरकार के कामकाज ने प्रदेश को कोरोना में झोंक दिया। पीडि़त लोग बिना साधन के विकलांग की तरह हैं। किसी प्रकार की व्यवस्था छत्तीसगढ़ में है ही नहीं। 2021 में जब कोरोना शांत होगा तब कोरोना पीडि़तों को राज्य आंदोलनकारी एक झंडे के नीचे लाकर भूपेश सरकार से कोरोना पर किये गए व्यवस्था पर एक-एक पाई का हिसाब लेंगे। जनता जाग गई है, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार होश में आए।