भाटापारा:- पंचम दीवान हायर सेकंडरी स्कूल भाटापारा में पं. जवाहर लाल नेहरू के 131 वी जयंती पर बाल दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती वंदना एवं दीपक प्रज्वलन किया गया। लिख अतिथि कि संधि से साला विकास समिति के अध्यक्ष वैभव केसरवानी व विकासखंड शिक्षा अधिकारी के के यदु ने बच्चों को समाज का सभ्य नागरिक बनने की प्रेरणा देते स्कूलिंग के दौरान व्यक्तित्व निर्माण के साथ सफलता पूर्वक अध्ययन हेतु टिप्स दिए। अतिथियों की उपस्थिति में मूल्यांकन समिति के द्वारा कक्ष सज्जा प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया,फैंसी ड्रेस व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शाला की ल प्रतिभागी छात्राओ ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया, इस दौरान ददरिया, सुआ, राउत नाचा सहित लोक विधाओं पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियां बच्चियों द्वारा दी गई । विजय प्रतिभागियों को शाला परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया। आयोजन का दौरानविकासखंड शिक्षा अधिकारी के के यदु, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वैभव केशरवानी, सदस्य शेख गुलाम अमृत साहू(पत्रकार) एवं शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी एव पंडित जवाहर लाल नेहरू की छाया चित्र में माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । वही इस दौरान कक्षा सजावट, निबंध, मॉडलिंग, फैंसी ड्रेस व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया। बच्चियों द्वारा रंगोली द्वारा विभिन्न कक्षाओं में चाचा नेहरू एवं स्वतंत्रता सेनानियों की गई शुभकामनाओं सहित आकृतियां विशेष आकर्षण का केंद्र है। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भारतमाता,छत्तीसगढ़ महतारी, वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई बनी बहने विजयी रही। आभार प्रदर्शन शाला प्राचार्य श्री शैलेंद्र नामदेव मंच संचालन श्री संतोष यादव द्वारा किया गया इस मौके पर मुकेश अग्रवाल सहा.वि.शिक्षा अधिकारी, शाला विकास समिति सदस्य श्री अमृत साहू, गुलाम अहमद सहित शिक्षक गण नारायण निर्मलकर, मनीष देवांगन, आर.आर.यदु, सरिता सिंग, रेखापाल, सीमावर्मा, प्रियंका ठाकुर, मंजू वर्मा, सुमित वर्मा, जनभागी/ दारी स्टाफ से तारिणी, पूजा ,सिन्हा सर, साहू सर एवं शालेय विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
What's Hot
भाटापारा के पंचम दीवान हायर सेकंडरी शाला में हुआ बाल दिवस का आयोजन
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
